दो दिवसीय धार्मिक भेंट प्रस्तुति कार्यक्रम के पहले दिन सात कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 01:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा, (अमित): नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में कटड़ा के योगाश्रम परिसर में दो दिवसीय धार्मिक भेंट प्रस्तुति कार्यक्रम का आगाज हुआ। वहीं पहले दिन भेंट गायक राजीव कुमार द्वारा दी गई प्रस्तुति ‘सुन माए नी शेरां वालिए मैं केनिया, ‘कर मेहरा दी शाम मैं शामें वेणी या, भजन की प्रस्तुति  पर मंडाल में मौजूद लोगों ने झूमते हुए मां भगवती के समक्ष नमन किया। मंडाल में मौजूद लोगों द्वारा तालियां बजाकर भजन गायक की हौंसला अफजाही की गई।

सोमवार की शाम हुए इस आयोजन के दौरान जम्मू कश्मीर के 7 भजन गायकों द्वारा अपनी-अपनी विशेष भजन की प्रस्तुतियां  दी गई। इस दौरान राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा अ ने क्षेत्र के लोकनृत्य सहित डोगरा कल्चर  पर आधारित नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। जिसकी मौके  पर मौजूद लोगों द्वारा काफी सराहना की गई। 

इस दौरान निर्देशक पर्यटन जम्मू विवेकानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में उ स्थित रहे। वहीं इस दौरान एसडीएम कटड़ा अभिषेक शर्मा, एएसी कटड़ा अमित बसीन,  निर्देशक पर्यटन विभाग कटड़ा अम्बिका बाली, तहसीलदार कटड़ा अनिल चाढ़क, राजेश वजीर, वरिंदर केसर, शिव कुमार शर्मा, शाम लाल केसर, समाज सेवक सोनू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

गौर रहे कि हर वर्ष शारदीय नवरात्रों के दौरान कटड़ा में अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था,  पर इस साल कोविड-19 के चलते इस भेंट प्रतियोगिता को रद्द कर दो दिवसीय धार्मिक भेंट प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड,  र्यटन विभाग सहित जिला  प्रशासन का विशेष योगदान है।

उन युवाओं को भी दिया जा रहा है मौका, जिनको पहले नहीं मिला था मौका
जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय धार्मिक प्रस्तुति आयोजन के दौरान उन युवाओं को भी अपनी प्रस्तुति देने का मौका दिया जा रहा है, जिन्हें इससे  पहले मंच  पर प्रस्तुति  देने का मौका नहीं मिला था। जबकि उनमें गायकी का हुनर बखुबी था। 

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News