सनातन धर्म सभा नवरात्रों में करेगी भव्य शोभा यात्रा का आजोजन: अजय शर्मा
punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 07:09 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के दौरान सनातन धर्म सभा कटरा द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कटरा में किया जाएगा। यह जानकारी सनातन धर्म सभा कटरा के सदस्यों द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि इस बार के आयोजन मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मां वैष्णो देवी की कहानी पर आधारित भैरव, लंगर वीर व माता रानी के युद्ध के दृश्य को भी दर्शाया जाएगा। वही इस शोभा यात्रा के दौरान डगर संस्कृति सहित जम्मू कश्मीर सहित बाहरी राज्यों की विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य को भी आयोजकों द्वारा शोभा यात्रा के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि हर दिन दर्शकों को शोभा यात्रा के दौरान नया अनुभव महसूस होगा। इस मौके पर आर.एस मन्हास, रतन सिंह, अजय सिंह सहित रजनीश प्रोहित भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान आजोजकों ने कहा कि इस बार नवरात्र महोत्सव के दौरान प्राइवेट स्कूल संगठन बढ़ चढ़कर भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि संगठन के सौजन्य से कटरा के आध्यात्मिक केंद्र में स्थित ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रमों का भी तीन दिवसीय आयोजन होगा।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com
