Shaniwar ke Upay: जीवन में आ रही हैं बाधाएं तो शनिवार के दिन कुत्ते को खिला दें बस ये 1 चीज

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 07:37 AM (IST)

  शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shaniwar ke Upay: शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा के लिए बहुत खास होता है। शास्त्रों में शनिदेव को भाग्य चमकाने वाले देवता माना जाता है। शनिदेव को उन देवों में एक माना जाता है जो एक बार किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उसके जीवन में तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। वहीं जिस व्यक्ति पर शनि की गलत दृष्टि पड़ जाए उसका जीवन परेशानियों से भरा रहता है। ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन काले कुत्ते को देखकर कुछ काम करने मात्र से ही आपका जीवन बदल सकता है। शनिवार के दिन काले कुत्ते से जुड़े उपाय करने से शनिदेव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। तो आईए जानते हैं शनिदेव को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए चमत्कारी उपायों के बारे में-

PunjabKesari Shaniwar ke Upay

शकुन शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन काले कुत्ते को देखना ही बहुत शुभ माना जाता है। काले कुत्ते को शनिदेव की सवारी माना जाता है। शनिवार के दिन काले कुत्ते को बस देखने मात्र से ही आपके सभी रूके कार्य पूरे हो सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर काले कुत्ते को देखने के बाद उसे घी लगी रोटियां खिला दी जाएं तो स्वयं शनिदेव आपका जीवन खुशियों से भर देते हैं।

शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से कोई भी भोज खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। साथ ही कुंडली में शनि आपको शुभ प्रभान देने शुरू कर देता है।

काले कुत्ते को शनि देव के अलावा काल भैरव की सवारी की भी माना जाता है। इसलिए काले कुत्ते को रोटी खिलाने से बड़ी से बड़ी विपत्तियों को टाला जा सकता है।

ज्योतिष शास्त्र में काले कुत्ते को रोटी खिलाने से कालसर्प दोष जैसे भयानक और पीड़ा देने वाले दोषों से भी मुक्ति मिलती है।

PunjabKesari Shaniwar ke Upay

काला कुत्ता घर में पालने से शनि और केतु की शुभ दृष्टि आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है और साथ ही शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव पर रोक लगाई जा सकती है।

शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाने से प्रेत बाधा से भी मुक्ति पाई जा सकती है। नकारात्मक शक्तियां आपके ऊपर बेअसर हो जाती हैं।

शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाने से आपका कर्जा बहुत ही जल्दी खत्म होता है और कार्यक्षेत्र में लगातार सफलता आनी शुरू हो जाती है।

शनिवार के दिन कुत्ते को रोटी खिलाने से करियर में आ रही बाधाएं भी दूर होती है। साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।  

शनिवार के दिन कभी भी काले कुत्ते घर से भगाना नहीं चाहिए न ही उसे मारना चाहिए क्योंकि ऐसा करने आपके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ गिर सकता है। ऐसे में ध्यान रखें कि शनिवार के दिन अगर काला कुत्ता दिखें तो उसे कुछ न कुछ ज़रूर खिलाएं। 

PunjabKesari  Shaniwar ke Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News