आखिरी सोमवार: हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय
punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 11:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: श्रावण माह के आखिरी सोमवार को हर-हर महादेव के उद्घोष से राजधानी के सभी शिवालय गूंज उठे। भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने अंतिम सोमवार को जलाभिषेक कर विधिपूर्वक पूजन कर अपने ईष्टदेव को प्रसन्न किया। खासकर दिल्ली के बड़े मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भारी भीड़ देखने को मिली। चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही शिवभक्त पंक्तियों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
छत्तरपुर मंदिर के शिव नागेश्वर मंदिर में विशेष रूप से रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया था। जबकि झंडेवालान मंदिर में पहले से स्लॉट बुक करवाने वाले शिवभक्तों ने रूद्राभिषेक किया व नए मंदिर में आने वाले व्रतधारियों व भक्तों ने जलाभिषेक किया। उत्तम नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में सहस्त्र शिव नाम का जाप किया गया। इस दौरान भगवान भोलेनाथ को पुष्प, रूद्राक्ष व आभूषणों से सजाया गया था।