Saturn Transit 2025- शनि का महापरिवर्तन ! धनु राशि वालों के जीवन में आएंगे बड़े बदलाव
punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 08:05 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Saturn Transit 2025- धनु राशि वालों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है और यह बदलाव शनि का महापरिवर्तन लेकर आने वाला है। शनि 29 मार्च 2025 से महा परिवर्तन कर रहे हैं यानी अढ़ाई साल के बाद वह अपनी राशि बदल रहे हैं और अपनी कुंभ राशि से निकलकर देवगुरु बृहस्पति की मीन राशि में जा रहे हैं। शनि का यह महा परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। एक तरफ तो धनु राशि पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी और दूसरी तरफ शनि देव लोहे के पाये में भी आ जाएंगे। इससे धनु राशि वालों के सफलता के दरवाजे खुल जाएंगे।
अब आप कहेंगे कि शनि के महा परिवर्तन से धनु राशि पर तो शनि की ढैया शुरू होने जा रही है और आप कह रहे हैं कि जीवन में सफलता के दरवाजे खुलेंगे।
आपका सवाल और आपकी शंका बिल्कुल सही है लेकिन मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं कि धनु राशि वालों के भाग्य के दरवाजे खोलने के लिए शनिदेव का महा परिवर्तन हो रहा है। यूट्यूब पर आज कल ज्योतिष के चैनलों की भरमार है। बहुत से विद्वान एस्ट्रोलॉजर यूट्यूब पर जाकर लोगों को बिल्कुल सही गाइड करते हैं। उनका मार्गदर्शन करते हैं लेकिन दूसरी तरफ यूट्यूब पर बहुत सारे एस्ट्रोलॉजर ऐसे भी हैं जो हर समय शनि के नाम पर डराते रहते हैं। मेरे पास बहुत से लोगों के यह सवाल आते हैं कि हमारी धनु राशि है और शनि की ढैया शुरू होने वाली है। अब हमारा क्या होगा। कहीं हम मुश्किलों से घिर तो नहीं जाएंगे। कहीं कुछ अनर्थ तो नहीं हो जाएगा। धनु राशि वालों के लिए शनि का महापरिवर्तन ढैया तो लेकर आ रहा है लेकिन साथ ही आपके भाग्य के दरवाजे भी खोलने आ रहा है। धनु राशि वालों ने आज तक जो डटकर मेहनत की है, उसका पूरा फल अब शनि देव देने वाले हैं। आपके संघर्ष के दिन अब खत्म होने वाले हैं और सफलता का सिलसिला शुरू होने वाला है इसलिए पूरे उत्साह और पूरे भरोसे के साथ शनि देव के महा परिवर्तन का इंतजार कीजिए।
29 मार्च 2025 को जैसे ही शनि राशि परिवर्तन करेंगे तो धनु राशि वालों की सबसे पहले भाग्य की खिड़की खुलेगी और उसके बाद धीरे-धीरे कई खिड़कियां खुलती चली जाएगी। ऐसा इसलिए भी होगा कि इस दिन से शनि के लोहे के पाए में भी आ जाएंगे। जो लोग शनि की ढैया के नाम पर धनु राशि वालों को डरा रहे हैं न, उन्हें मैं चुनौती देते हुए यह बताना चाह रहा हूं कि शनि की ढैया भी शुरू होने के बावजूद धनु राशि वाले करियर के मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ेंगे और कार्य क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान पर काम करेंगे। पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों जगह आप अपने आप को बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगे और उम्मीद से बढ़कर नतीजे आपको मिलेंगे।
अगर आपकी भी धनु राशि है यानी secretarius जोडियक साइन है, तो यह पोस्ट खास तौर पर आपके लिए है। शनि आपकी जिंदगी में क्या प्रभाव डालने वाले हैं, जानते हैं-
ज्योतिष में शनि का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह हमारे जीवन पर हमारी खुशियों और उमंगों पर हमारे पारिवारिक जीवन पर हमारे करियर पर हमारी लव लाइफ पर हमारे बिजनेस पर हमारे पर्सनल संबंधों पर और हमारी सेहत पर बहुत प्रभाव डालता है।
29 मार्च 2025 को शनि का महापरिवर्तन धनु राशि वालों के कई सपने पूरे करने वाला है। जीवन में सफलता, तरक्की और नई शुरुआत के लिए शनि का यह महा परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए एक तरह से वरदान साबित होने वाला है।
अगर आप अपने रोजगार में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो यह योजना पूरी होगी और तरक्की में आ रही सभी रुकावटें दूर होंगी।धनु राशि वाले नया मुकाम हासिल करेंगे। इस दौरान धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं और धन बचत करने में भी आप कामयाब रहेंगे। धनु राशि के विद्यार्थी अगर किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो शुभ परिणाम हासिल होंगे।
नई संपत्ति व नया वाहन खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी। धनु राशि वालों की जो अधूरी इच्छाएं थी, वे धीरे-धीरे पूरी होने लगेंगी। कार्य बनते नजर आएंगे। आपके प्रभाव में वृद्धि होगी।
शनि के प्रभाव से आपके पारिवारिक जीवन में भी स्थिरता और शांति बनी रहेगी। आप अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताएंगे और घर में सुख-समृद्धि का वातावरण रहेगा। अगर आप घर या प्रॉपर्टी से जुड़े कोई बड़े निर्णय लेने की सोच रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अपने रिश्ते में स्थिरता मिलेगी और यदि कोई समस्या चल रही है, तो उसमें सुधार होगा।
शनि का प्रभाव मानसिक शांति और आत्म-विकास में भी नजर आएगा।
जहां तक हेल्थ पक्ष की बात है तो शनि का यह महा गोचर आपको बहुत बड़ी राहत देने वाला है। अगर पिछले समय में स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या थी, तो अब उसमें सुधार देखने को मिलेगा। शनि का यह गोचर आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा।
आपको भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी यानी आपको मैटेरियलिस्टिक और लग्जरी लाइफ जिएंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे और यह समय करियर के लिए हाथ से बहुत ही उन्नति दायक साबित होगा। आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी और आपके संपर्क भी बढ़ेंगे यानी प्रभावशाली लोगों से आपका अच्छा मेल-मिलाप होगा। उठना-बैठना होगा। सेहत आपकी अच्छी रहेगी। परिवार में कोई शुभ आयोजन भी हो सकता है और संतान के भविष्य के लिए कोई बड़ा निर्णय भी आप लेंगे। जिन चुनौतियों का आप सामना कर रहे थे, वह अब धीरे-धीरे खत्म होती जाएगी और जीवन में खुशियां बढ़ेंगी।
धनु राशि की महिलाओं के लिए भी शनि का महा परिवर्तन बहुत ही शानदार रहने वाला है। यदि आप अपना खुद का कोई प्रोजेक्ट या बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए उत्तम रहेगी। आपको डबल इनकम मिलने की पूरी संभावना है। आप जो नए काम सोचेंगे उसमें आपको फायदे होंगे।
गुरमीत बेदी
9418033344