Saturn Transit 2025- शनि का महापरिवर्तन ! मकर राशि वालों का शुरू हुआ कामयाबी का सफर
punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 08:06 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Saturn Transit 2025- मकर राशि वालों की सफलता का सिलसिला शुरू होने वाला है और ऐसा शनि के महा परिवर्तन की वजह से होने वाला है। शनि का महापरिवर्तन मकर राशि वालों को दोहरी खुशी देने वाला है। 29 मार्च 2025 से एक तो मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी और इससे मकर राशि वालों को लंबे समय बाद बहुत बड़ी राहत मिलेगी और दूसरा शनि तांबे के पाया में आ जाएंगे यानी सोने पर सुहागा होने वाला है और मकर राशि वाले अब एक के बाद एक सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ते चले जाएंगे।
शनि 29 मार्च 2025 को अढ़ाई साल के बाद अपनी राशि बदल रहे हैं और वह अपनी कुंभ राशि से निकल कर देवगुरु बृहस्पति की मीन राशि में जा रहे हैं। शनि का यह महा परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है।
मकर राशि पर शनि की साढ़े साती 26 जनवरी 2017 से चल रही है और यह 29 मार्च 2025 को खत्म होने वाली है। जब भी किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती आती है तो उस व्यक्ति के बनते हुए कार्यों में अड़चन आने लगती है। कई बार हेल्थ इश्यूज हो जाते हैं।स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने लगती है। करीबी रिश्तो में मनमुटाव होने लगता है। छोटी-छोटी बातें भी बड़े इश्यू बन जाती हैं। आर्थिक परेशानी से लेकर करियर तक की परेशानी झेलनी पड़ती है। धन हानि का भी कई बार सामना करना पड़ता है और पर्सनल तथा प्रोफेशनल लाइफ भी प्रभावित होती है। मकर राशि वालों ने भी यही सब कुछ झेला है लेकिन अब शनि का महापरिवर्तन मकर राशि वालों को डटकर खुशियां देने वाला है।
मकर राशि वालों के बेहतरीन दिन शुरू हो जाएंगे। करियर में तरक्की होगी। प्रमोशन के योग बनेंगे और जो बेरोजगार हैं, उनके लिए नौकरी के दरवाजे खुलेंगे। प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोग आकर्षक पैकेज पर किसी दूसरी बड़ी कंपनी में स्विच कर सकते हैं।आपके काम की तारीफ होगी और आपको मेहनत का पुरस्कार भी मिलेगा। आपके कई अटके हुए काम बनते चले जाने से आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा और आप अपने आप को बहुत उत्साहित महसूस करेंगे।
अगर आप बिजनेस करते हैं तो अपने बिजनेस का विस्तार भी कर पाएंगे। बिजनेस में कोई नया पार्टनर भी आपको मिल सकता है और शनि देव की कृपा से एक बड़ी डील भी आप फाइनल कर सकते हैं। जो लोग लंबे समय से विदेश जाने की सोच रहे थे और कोई न कोई अड़चन आ रही थी, उनकी विदेश जाने की इच्छा अब पूरी होगी।
मकर राशि के जो लोग कंप्यूटर इंजीनियर हैं, आईटी इंजीनियर हैं, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में हैं, मेडिकल लाइन में हैं, एजुकेशन सेक्टर में हैं, मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में हैं, उन्हें खासतौर पर कामयाबी मिलेगी।
आपकी पर्सनल लाइफ भी बेहतर होगी और लव लाइफ में भी काफी नयापन देखने को मिलेगा। रिश्तों में जो खटास चल रही थी।मिसअंडरस्टैंडिंग चल रही थी। अनबन चल रही थी, वह दूर होगी। आपको अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा। जो लोग सिंगल हैं, उनकी लाइफ में मनचाहा पार्टनर आने के योग भी बनेंगे और जो लोग तलाकशुदा हैं, उनके जीवन की भी नई शुरुआत हो सकती है।
साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के बाद मकर राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होगा। इनकम के नए साधन भी बनेंगे और आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। अभी तक आपके हाथ में पैसा टिक नहीं रहा है लेकिन साढ़ेसाती से मुक्त होने के बाद आप सेविंग भी कर पाएंगे। इन्वेस्टमेंट से भी आपको लाभ होगा और इनकम के नए साधन भी बनेंगे। आप अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रख पाएंगे।
मकर राशि के लोगों को 2025 में स्वास्थ्य के मोर्चे पर काफी रिलीफ मिलेगी। अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे। छोटी-मोटी बीमारी को छोड़कर कोई गंभीर स्वास्थ्य संकट नहीं आएगा लेकिन आपको अपने खान-पान और व्यायाम पर ध्यान देना होगा।
साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के बाद मकर राशि वालों का सोशल स्टेटस बढ़ेगा यानी समाज में मान और सम्मान बढ़ेगा और अगर पॉलिटिक्स में हैं तो कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको मिलेगी। जिससे आपका रुतबा बढ़ेगा। कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। अगर मकर राशि के लोग पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं तो कोई महत्वपूर्ण दायित्व भी सौंपे जा सकता हैं।
मकर राशि वालों को अब भूमि, भवन या वाहन खरीदने का मौका मिलेगा। पुराने घर की साज-सज्जा और रिनोवेशन पर भी आप खर्च करेंगे। यही नहीं विदेश जाने का आपका सपना भी पूरा हो सकता है और विदेश में सेटल होने की कामना भी पूरी होगी। आपके कई सपने पूरे होंगे और आपकी मेहनत का भी आपको पूरा फल मिलेगा। समाज के बहुत प्रभावशाली लोगों के साथ आपका मेलजोल होगा और आपका संपर्क का दायरा बढ़ेगा।
गुरमीत बेदी
9418033344