Saturday Special Vastu: अगर आप भी रखते हैं गाड़ी की डिक्की में ये समान तो हो जाएं सावधान !
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 07:01 AM (IST)

Vastu Tips for car: हमारे जीवन की सफलता ज्यादातर ग्रह, नक्षत्र और वास्तु के आधार पर टिकी होती है। इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में वास्तु दोष से बचने के लिए हमे आसपास रखी चीजों का बहुत ध्यान रखना चाहिए। घर में लोहे से बनी वस्तुओं का सीधा संबंध शनि ग्रह से होता है। जब भी कभी कोई गाड़ी खरदीता है तो दिन और समय जरूर देखा जाता है। ऐसा बहुत कम लोगों को पता होगी कि गाड़ी का संबंध वास्तु के साथ भी होता है। अगर इनका ध्यान न रखा जाए तो शनि देव रुष्ट हो जाते हैं और अगर शनि नाराज हो जाए तो जीवन में बहुत सी परशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कार से जुड़े वास्तु टिप्स, जिन्हें फॉलो करके शनि की कुदृष्टि या प्रकोप से बचा जा सकता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Do not keep these things in the trunk of the car गाड़ी की डिक्की में न रखें ये सामान- ज्यादातर देखने को मिलता है कि लोग गाड़ी का फालतू समान उसकी डिक्की में रख देते हैं लेकिन वास्तु के हिसाब से ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना गया है।
खराब या खाली बोतलें रखने से नेगेटिव वाइब्स का आगमन होता है और शनिदेव भी नाराज हो जाते हैं।
Vehicle damage can increase Shani Dev displeasure गाड़ी का खराब होना बढ़ा सकती है शनिदेव की नाराजगी-
अगर गाड़ी बार-बार खराब होती है तो इसका मतलब है शनि देव आपसे नाराज हैं क्योंकि अगर शनिदेव रुष्ट हो तो दुर्घटना होने के चांस बढ़ जाते हैं। समय-समय पर गाड़ी की सर्विस करवाते रहें और उसे साफ-सुथरा कर के रखें।
गाड़ी के अलावा बाइक, एक्टिवा हर वाहन की डिक्की हमेशा साफ-सुथरी और स्वच्छ होनी चाहिए।