Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जानें, ऑफिस डेस्क पर लक्ष्मी चरण रखने चाहिए या नहीं ?
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:54 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: भारतीय संस्कृति में मां लक्ष्मी को धन, वैभव और समृद्धि की देवी माना गया है। घर हो या कार्यस्थल, हर कोई चाहता है कि देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। इसी कारण से लोग अपने ऑफिस या घर में लक्ष्मी चरण रखने की परंपरा का पालन करते हैं लेकिन क्या वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क पर लक्ष्मी चरण रखना उचित होता है ? आइए विस्तार से जानते हैं।
ऑफिस डेस्क पर लक्ष्मी चरण रखने की मान्यता
चरणों की दिशा का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी चरण इस प्रकार रखने चाहिए कि उनका रुख अंदर की ओर हो। इसका अर्थ यह है कि जैसे देवी लक्ष्मी आपके ऑफिस में प्रवेश कर रही हों। यदि चरणों की दिशा बाहर की ओर हो, तो इसका विपरीत प्रभाव हो सकता है जैसे देवी लक्ष्मी स्थान को छोड़ रही हों। ऑफिस डेस्क पर यदि लक्ष्मी चरण रखे भी जाएं, तो उन्हें इस तरह रखना चाहिए कि वे डेस्क की ओर आते दिखें, न कि बाहर जाते।
ऊंचाई और स्थान
वास्तु के अनुसार देवी या देवताओं के चित्र या प्रतीक को कभी भी पैरों के पास या बहुत नीची जगह पर नहीं रखना चाहिए। यदि आप लक्ष्मी चरण अपने डेस्क पर रखते हैं, तो यह ध्यान रखें कि वह जगह साफ-सुथरी हो और चरण जमीन से ऊपर हों। उन्हें ड्रॉअर के अंदर, जहां अन्य सामान फैला हो, रखने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है।
साफ-सफाई और पवित्रता
देवी लक्ष्मी को स्वच्छता और पवित्रता प्रिय है। इसलिए जहां भी लक्ष्मी चरण रखें, उस स्थान को प्रतिदिन साफ करें। ऑफिस में अक्सर फाइलों और पेपरों के बीच अस्त-व्यस्त वातावरण होता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बाधित हो सकता है। अगर आप चरणों की नियमित पूजा या देखभाल नहीं कर सकते, तो उन्हें रखना उचित नहीं माना जाता।
Benefits of keeping Lakshmi Charan on office desk ऑफिस डेस्क पर लक्ष्मी चरण रखने के फायदे-
लक्ष्मी चरण देखने से मानसिक रूप से एक सकारात्मक भावना उत्पन्न होती है, जो कार्य के प्रति ऊर्जा और प्रेरणा बढ़ा सकती है।
यह प्रतीक है कि धन-समृद्धि आपके कार्यक्षेत्र में प्रवेश कर रही है, जिससे व्यापार या नौकरी में उन्नति हो सकती है।