Sambhal Mosque Row: संभल मस्जिद विवाद मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (अनस): सुुप्रीम कोर्ट ने संभल मस्जिद विवाद मामले में 25 अगस्त तक यथास्थिति बनाए रखने का शुक्रवार को आदेश दिया और हिंदू याचिकाकर्त्ताओं को नोटिस जारी किया।  न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति ए.एस. चंदुरकर की पीठ ने यह आदेश पारित किया।  शीर्ष अदालत मस्जिद समिति द्वारा दायर अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी। 

हाईकोर्ट ने शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद में संभल अदालत द्वारा दिए गए सर्वेक्षण के आदेश के खिलाफ दाखिल समिति की याचिका को खारिज कर दिया था और सर्वेक्षण के दीवानी अदालत के निर्देश को बरकरार रखा था।      

मस्जिद समिति ने पिछले साल 19 नवम्बर के सिविल जज के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था, जिसमें मुगलकालीन मस्जिद का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया था। सर्वेक्षण उसी दिन हुआ था।  समिति ने दावा किया कि पिछले साल 24 नवम्बर को किया गया दूसरा सर्वेक्षण अवैध था, क्योंकि दीवानी अदालत ने कभी इसका आदेश ही नहीं दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News