Sambhal 24 Kosi Parikrama: संभल में 46 साल बाद पुनः शुरू हुई 24 कोसी परिक्रमा

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 07:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लखनऊ (प.स., नासिर): उत्तर प्रदेश के संभल में 46 वर्षों के अंतराल के बाद पौराणिक 24 कोसी परिक्रमा पुनः शुरू हो गई। वर्ष 1978 में साम्प्रदायिक दंगों के कारण यह परम्परा रोक दी गई थी। सरकारी बयान के अनुसार शुक्रवार रात 2 बजे संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की परिक्रमा प्राचीन बेनीपुरचक स्थित श्रीवंशगोपाल मंदिर से लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आरंभ हुई। शंखनाद, भजन और जयघोषों के बीच निकली यह परिक्रमा स्थानीय सामाजिक जीवन और धार्मिक चेतना का प्रतीक मानी जा रही है।

बयान में बताया गया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रयासों से 2024 में यह परंपरा फिर जीवित हुई। दंगों के बाद संभल में बनी अविश्वास और पलायन की स्थिति दशकों तक सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करती रही। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजस्व संहिता के तहत 495 मामले दर्ज कर 1,000 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए और लगभग 69 हैक्टेयर भूमि कब्जा-मुक्त करवाई गई। इसके अलावा मस्जिद, मजार, कब्रिस्तान और मदरसों सहित 37 अवैध संरचनाएं हटाकर 2.6 हैक्टेयर भूमि मुक्त करवाई गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News