Sambhal: संभल के चंदौसी की बावड़ी का निरीक्षण करने पहुंची ए.एस.आई. टीम

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

संभल (उ.प्र.) (प.स.): जिले के चंदौसी स्थित प्राचीन बावड़ी की खुदाई बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रही और ए.एस.आई. की एक टीम ने बावड़ी का निरीक्षण किया। चंदौसी नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि आज खुदाई का पांचवां दिन है। ए.एस.आई. की टीम यहां आई हुई है और टीम के लोग खुदाई कार्य की प्रगति का आकलन कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि यह खुदाई कब तक चलेगी, यह कहना मुश्किल है क्योंकि इसके ढांचे पर जे.सी.बी. मशीन नहीं चल सकती और श्रमिकों से काम करवाया जा रहा है। यह बावड़ी करीब 125-150 वर्ष पुरानी है और 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में है। पिछले सप्ताह चंदौसी के लक्ष्मणगंज इलाके में खुदाई के दौरान इस बावड़ी का पता चला। उल्लेखनीय है कि संभल में 46 वर्षों से बंद भस्मा शंकर मंदिर को 13 दिसम्बर को फिर से खोले जाने के बाद यह खुदाई शुरू की गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बिलारी के राजा के शासनकाल से पूर्व इस बावड़ी का निर्माण करवाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News