श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी उत्सव में दिखीं ऐश्वर्या राय, प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे विशेष संबोधन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:07 AM (IST)
Sai Baba 100th Birth Anniversary: आध्यात्मिक गुरु भगवान श्री सत्य साईं बाबा का 100वां जन्मोत्सव इस समय बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस शताब्दी समारोह के मुख्य कार्यक्रम, जो आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में आयोजित किए जा रहे हैं, में देश की कई जानी-मानी हस्तियां और राजनेता शामिल हो रहे हैं। इस विशेष कार्यक्रम में लीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय शामिल हुईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों की भी बड़ी संख्या जुटने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 19 नवंबर यानी आज के दिन प्रधानमंत्री पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के पवित्र तीर्थस्थल और महासमाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने समारोह को संबोधित किया और गुरु की शिक्षाओं तथा उनकी शाश्वत विरासत को समर्पित स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का एक सेट भी जारी किया।

ऐश्वर्या राय बच्चन की उपस्थिति
फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस शताब्दी समारोह में शामिल हुईं। ऐश्वर्या राय का श्री सत्य साईं ट्रस्ट के साथ पुराना जुड़ाव रहा है; वह स्वयं सत्य साईं बाल विकास कार्यक्रम की पूर्व छात्रा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि शायद इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक या भक्ति कार्यक्रमों में भी भाग लिया। ऐश्वर्या का यह कदम बाबा के प्रति उनकी गहरी आस्था और सम्मान को दर्शाता है।

समारोह की मुख्य बातें
श्री सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी समारोह 13 से 24 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के लगभग 140 देशों से उनके भक्त और अनुयायी शामिल होने के लिए पुट्टपर्थी पहुंचे हैं। इस दौरान भजन, सेवा कार्यक्रम, और सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। यह समारोह श्री सत्य साईं बाबा के मानवता की सेवा, प्रेम और निस्वार्थ भाव के संदेश को विश्व भर में फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
