बद्रीनाथ और यमुनोत्री मार्गाें पर बोल्डर गिरने से 3 श्रद्धालुओं की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 07:23 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी (नवोदय टाइम्स): बुधवार को पहाड़ से बोल्डर गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में 3 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
पहला हादसा दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा में हुआ। यहां पर बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रहे प्रवासी भारतीय श्रद्धालुओं के वाहन पर बोल्डर आ गिरा। इससे वाहन बुरी तरह कुचला गया और उसमें सवार अमित सिकधर (62) और बुद्धदेव मजूमदार (74) निवासी न्यूयार्क की मौत हो गई।
दूसरा हादसा जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुआ। दाेपहर के समय बारिश के बाद यहां से श्रद्धालुओं का जत्था जा रहा था। पुलिस चौकी के पास अचानक पहाड़ से चट्टानी मलबा और बोल्डर गिरने लगे। इस दौरान उसकी चपेट में आने से महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालु दिपाली संदीप गावड़े (33) की मौत हो गई।