New Year 2025: नए साल पर अयोध्या व वाराणसी में उमड़े श्रद्धालु

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या और वाराणसी में नववर्ष के मौके पर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। अयोध्या में जहां भगवान राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई तो वहीं वाराणसी में मंगलवार देर रात 3 बजे से ही श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में जमा होने लगे।  

अधिकारियों के मुताबिक, नववर्ष की पूर्व संध्या पर अयोध्या में 2 लाख से अधिक भक्त आ चुके थे और बुधवार सुबह लगभग 3 लाख से अधिक लोग राम लला के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां सुबह की आरती से लेकर शाम की शयन आरती तक भीड़ लगी रही। वहीं, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देर शाम तक बनी रही। मंदिर प्रशासन ने बताया कि शाम चार बजे तक करीब साढ़े 3 लाख भक्त मंदिर में पूजा करने और बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए दर्शन कर चुके थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News