Remedies to Please 9 Planets: आहार एवं सुगंध से करें नवग्रहों को शांत
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 08:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
How to make all planets strong in astrology: किसी भी ग्रह की प्रतिकूलता व्यक्ति को अशांत बना देती है। ग्रह संबंधी आहार या सुगंध का प्रयोग करके आप प्रतिकूल ग्रह को अनुकूल बना सकते हैं।शास्त्रों में ग्रहों की प्रकृति के अनुसार उनके आहार और सुगंधों का उल्लेख मिलता है। इनमें नौ ग्रहों के अलग-अलग आहार और सुगंध हैं, जिनका प्रयोग करके हम ग्रहजनित दोषों के प्रभाव में कमी ला सकते हैं। ग्रह संबंधी आहार और सुगंध इस प्रकार हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सूर्य की अनुकूलता के लिए आप अपने आहार में केसर, गेहूं, आम, चिकने पदार्थ तथा शहद का इस्तेमाल करें। केसर तथा गुलाब के इत्र के इस्तेमाल से भी सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होती है।
चंद्रमा की अनुकूलता के लिए गन्ना, सफेद गुड़, शक्कर, दूध या दूध से बने पदार्थ या सफेद रंग की मिठाई का सेवन करें। चमेली तथा रातरानी का परफ्यूम या इत्र चंद्र संबंधी पीड़ा को शांत करता है।
मंगल की पीड़ा को कम करने के लिए आप अपने आहार में मूंग, मसूर की दाल, प्याज, गुड़, अचार, जौ या सरसों का इस्तेमाल करें। लाल चंदन के इत्र या तेल के प्रयोग से भी मंगल प्रसन्न होते हैं।
बुध को इलायची सर्वाधिक प्रिय है। मटर, ज्वार, मोठ, कुलथी, हरी दालें, मूंग, हरी सब्जियां बुध के दोष को कम करती हैं। चंपा के इत्र या तेल के इस्तेमाल से बुध प्रसन्न होते हैं।
बृहस्पति की कृपा के लिए चने की दाल, बेसन, मक्का, केला, हल्दी, सेंधा नमक, पीली दालों का इस्तेमाल करें। पीले फूल, केसर या केवड़े का दूध इस्तेमाल करने से बृहस्पति की कृपा प्राप्त होगी।
शुक्र की कृपा प्राप्ति के लिए त्रिफला, दालचीनी, कमल गट्टे, मिश्री, मूली या सफेद शलजम का इस्तेमाल आहार में करते रहें। सफेद फूल, चंदन या कपूर की सुगंध शुभ फलदायी है। चंदन के तेल में कपूर डालकर इस्तेमाल करना भी श्रेष्ठ रहता है।
शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए तिल, उड़द की दाल, काली मिर्ची, अलसी एवं मूंगफली का तेल, अचार, लौंग, तेजपत्ता तथा काले नमक का इस्तेमाल आहार में करें। कस्तूरी, लोबान तथा सौंफ की सुगंध शनि को अति पसंद है।
राहु एवं केतु की पीड़ा से बचने के लिए उड़द, तिल तथा सरसों का इस्तेमाल लाभदायक होता है। काली गाय का घी, कस्तूरी की सुगंध इन्हें प्रिय है।
रविवार को उड़द, सोमवार को खीर या दूध, मंगलवार को चूरमा या हलवा, बुध को हरी सब्जी, गुरुवार को पीले चने की दाल या बेसन का इस्तेमाल, शुक्रवार को मीठा दही, शनि को चने का सेवन करने से सभी ग्रहों की शांति होती है।