Marriage Remedies: टूटते रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो अपनाएं यह चमत्कारी उपाय

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:52 PM (IST)

  शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Marriage Remedies: प्यार, विश्वास और समझ के बिना कोई भी रिश्ता नहीं टिक सकता, खासकर से पति-पत्नी का रिश्ता। शादी के बंधन में बंध जाने के बाद दो अलग-अलग लोगों के विचार, आदतें और संस्कार एक दूसरे से मिलते हैं लेकिन कभी कभी छोटी- छोटी बात पर बहस और लड़ाई हो जाना भी आम सी बात है लेकिन कई बार इन मतभेदों के कारण रिश्तों में तनाव पैदा होना शुरू हो जाता है जिसकी वजह से कुछ लोग सुखी वैवाहिक जीवन नहीं बिता पातें। कई बार ये झगड़ा बढ़ता हुआ तलाक तक पहुंच जाता है। हमारे ज्योतिष शास्त्र में पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से दंपत्ति अपने जीवन को सुखी बनाए रख सकती है। आज इस आर्टिकल में जानेंगे पति-पत्नी के रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए कुछ आसान और प्रभावी उपाय।

PunjabKesari Marriage Remedies

 ये उपाय उन जातकों के लिए है जिनकी बात-बात पर तकरार होती रहती है और दोनों में से कोई भी किसी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं होता तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे हालातों में अपने पार्टनर को बिना बताए उसके सोने से पहले तकिए के नीचे कपूर रख देना चाहिए और फिर अगले दिन सुबह उठकर उस कपूर को निकाल कर जला देना चाहिए। माना जाता है कि इस उपाय को करने से रिश्ते में सुधार होना शुरू हो जाता है और मिठास बनी रहती है।

 इसके अलावा अगर पति-पत्नी रोज़ के झगड़ों से निजात पाना चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी को नियमित रुप से माता पार्वती और भगवान शिव की मूर्ति या चित्र के सामने घी का दीपक प्रजवलित कर पूजा करनी चाहिए और इसके साथ ही रोज़ शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए। पूजा के पूरे हो जाने के बाद माता पार्वती और भगवान शिव से सुखी और खुशहाल जीवन के लिए कामना करनी चाहिए। माना जाता है कि जो भी दंपत्ति ये उपाय सच्चे मन और भक्ति भाव से करती है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

PunjabKesari Marriage Remedies

बता दें कि मान्यताओ के अनुसार हल्दी की साबुत गांठे को पील रंग के कपड़े में या हल्दी के रंग से रंगे धागे में बांध कर उसे हाथ में लेकर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय'  मंत्र का जाप करना चाहिए। बाद में उस धागें को मंदिर में जाकर विष्णु जी को अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करना पति-पत्नी के जीवन के लिए शुभ होता है और दोनों में सदा प्रेम बना रहता है।

 इसके अलावा अगर किसी के वैवाहिक जीवन में स्नेह की कमी हो या आपस में अनबन रहती हो तो शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को पीले और लाल रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। इसके साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को एक हफ्ते लगातार केसर की खीर का भोग लगाना चाहिए। कहतें है ऐसा करने से पति-पत्नि के मध्य प्रेम की वृद्धि होती है और अनबन भी दूर हो जाती है।

बताते चलें कि अगर पति-पत्नी को बात-बात पर क्रोध आता हो तो उसके लिए दोनों को सुबह जल्दी उठकर पूजा करनी चाहिए और माथे पर हल्दी और चंदन का तिलक लगाना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से गुस्सा काबू में रहता है और दोनों के बीच में प्रेम बना रहता है।
PunjabKesari Marriage Remedies


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News