लाल किला मैदान: लवकुश में राष्ट्रपति, सीएम और पहुंचेंगे ‘आदिपुरुष’
punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 12:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लाल किला मैदान में चल रही लवकुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम अरविंद केजरीवाल व बाहुबली, आदिपुरुष फेम सुपर स्टार प्रभाष विजयदशमी के दिन पुतलों का दहन करने लालकिला ग्राउंड आएंगे। राष्ट्रपति के आगमन का स्वीकृतिपत्र कमेटी को प्राप्त हो गया है। सोमवार को यहां कुंभकरण को नींद से जगाने में स्टेज पर 75 आर्टिस्ट करीब चालीस मिनट तक जुटे रहे। इस सीन में नगाड़े, ढोल, लोहे के बिग साइज घण्टे, शंखों आदि का प्रयोग किया गया। लीला में राम द्वारा रावण को शस्त्र विहीन करना, कुंभकरण वध तक का लीला मंचन हुआ। युद्ध के सभी दृश्य बड़ी-बड़ी क्रेनों के साथ 80-90 फीट की ऊंचाई पर मंचित किए गए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें