Raviwar Ke Niyam: सूर्य देव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो रविवार के दिन बरतें ये सावधानियां
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 07:57 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_33_074816203raviwarkeniyam.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Raviwar Ke Niyam: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है। रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है। ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है। सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति हमेशा निरोग रहता है। कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों का वर्णन है जिन्हें मे रविवार के दिन करने से हर तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं। वहीं कई ऐसे भी कार्य हैं जिन्हें रविवार के दिन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि रविवार के दिन ये कार्य करने वाले व्यक्ति को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। तो आइए जानेत हैं कि रविवार के दिन कौन से कार्य को करने से बचना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन भूलकर भी पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस दिन इस दिशा के लिए दिशा शूल रहता है। लेकिन अगर किसी कारणवश रविवार के दिन इन दिशाओं में यात्रा करना पड़े तो घर से दलिया, घी या पान खाकर ही निकलना चाहिए। साथ ही सूर्यदेव या अपने ईष्ट देव का ध्यान ज़रूर करें।
इसके अलावा रविवार के दिन तांबे से बनी हुई चीजें अथवा सूर्य देवता से सम्बंधित चीजों को नहीं बेचना चाहिए। इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है। इससे व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है साथ ही सेहत भी खराब हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र में रविवार के दिन पहने जाने वाले कपड़ों के रंग पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दिन नीले, काले, कत्थई, काले या नीले रंग से मिलते-जुलते कपड़े भी नहीं पहनना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र में रविवार के दिन नमक का सेवन भी मना किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन नमक खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और व्यक्ति के हर कार्य में बाधा भी आती है।
रविवार के दिन व्यक्ति को बाल भी नहीं कटवाने चाहिए। ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन बाल कटवाने से सूर्य कमजोर होता है। इससे व्यक्ति का मनोबल कमजोर होता है और पिता व कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ परेशानी रहती है।
रविवार के दिन मांस-मदिरा और शनि देवता से सम्बंधित पदार्थों का सेवन भी नहीं करना चाहिए। इससे कुंडली में सूर्य और शनि दोनों की स्थिति बिगड़ती है।