आप का राशिफल- 07 मई, 2019

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 08:58 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज मंगलवार तारीख़॰ 07.05.19, वैशाख शुक्ल तीज, चंद्र वृष राशि व रोहिणी नक्षत्र का योग बन रहा है। इसके साथ ही आज हिंदू धर्म के तीन प्रमुख त्यौहार अक्षय तृतीया परशुराम व मातंगी जयंती मनाए जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसाार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया और आखा तीज के नाम से जाता है। मान्यता है कि इसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। ये शुभ तिथि सालभर में पड़ रहे है अबूझ मुहूर्तों में से एक मानी जाती है। तो आइए आपको बताते हैं इस दिन किए जाने वाले विशेष उपाय और साथ ही पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।  

विशेष- आज अक्षय तृतीया है। ज्योतिष के अनुसार ये युगादि तिथि के साथ सर्वसिद्धि मुहूर्त है। इस दिन खरीदे गए गहने, कपड़े व वाहन दीर्धकालीन लाभ देते हैं। इस दिन लक्ष्मी-नारायण के खास उपाय से समृद्धि आती है, पारिवारिक खुशहाली आती है, गरीबी दूर होती है व पैसे की कमी दूर होती है।

समृद्धि का विशेष उपाय- श्री लक्ष्मी-नारायण क विधिवत पूजन करें। गुडलक मंत्र ह्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः का जाप करें, पीले अक्षत लक्ष्मी-नारायण पर चढ़ाकर लाल कपड़े में बांधकर तिज़ोरी में रखें। गुडलक टाइम: शाम 05:16 से रात 09:58 तक।

बर्थडे का खास उपाय- लक्ष्मी-नारायण पर चढ़ा 5 रू का सिक्का पर्स में रखें, पैसे की कमी दूर होगी।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय- लक्ष्मी-नारायण पर चढ़े मूंग किचन में स्थापित करें, पारिवारिक खुशहाली आएगी।

आज का ख़ास उपाय- लक्ष्मी-नारायण पर चढ़ी 12 पीली कौड़ी तिज़ोरी में स्थापित करें, गरीबी से मुक्ति मिलेगी। 

भाग्यांक- 6
शुभरंग- गुलाबी
शुभदिशा- दक्षिण-पूर्व
राहुकाल- दोपहर 03:37 से शाम 05:16 तक
रवियोग- शाम 04:28  से सुबह 05:39 तक
विशेष- अक्षय तृतीया परशुराम व मातंगी जयंती।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News