आप का राशिफल: 23 मार्च, 2019

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 08:20 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज शनिवार तारिख 23 मार्च, 2019 चैत्र कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। चंद्र तुला राशि में व चित्रा नक्षत्र है। आज प्रात: 9:05 से लेकर कल यानी 5 मार्च की प्रात: 7:41 तक स्वाति नक्षत्र रहने वाला है। शनिवार के दिन जब इस योग का आगमन होता है तो वह शुभता का प्रसार करता है। राहु के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए ये योग सर्वोत्तम माना गया है। राहु ग्रह से कोपित जातक को संक्रामक रोग, हृदय रोग जैसी समस्याएं होती हैं। माता-पिता एवं पितरो की सेवा करने वाले व्यक्ति पर राहु हमेशा मेहरबान रहते हैं। इसके अतिरिक्त राहु ग्रह भगवान शिव के परम आराधक हैं। शिव भक्तों पर भी राहु की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है। 

PunjabKesariइसके साथ-साथ आज दो शुभ योग और भी बन रहे हैं। पहला यायीजयद योग प्रात: 9:04 से लेकर रात 10:32 तक रहने वाला है। सर्वार्थ सिद्धि योग प्रात: 9:05 से अगली सुबह सूर्योदय तक है। 12 राशियों पर ये अपनी छाप छोड़ेंगे। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesariभाग्यांक- 2

शुभ रंग- सफ़ेद

शुभ दिशा- उत्तर-पश्चिम

राहुकाल- 09:27 AM से 10:57 AM तक

भद्रा काल- 11:39 AM से 10:32 PM तक।

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: हनुमान मंदिर में नारियल और मिश्री का भोग लगाएं।

PunjabKesariमोदी पर 2019 की सबसे सटीक भविष्यवाणी !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News