Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा बेहद खूबसूरत

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 08:27 AM (IST)

मेष : बड़े लोग से मेल-मिलाप तथा उनकी मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में कामयाबी मिलेगी।

वृष: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखना जरूरी।

कर्क: ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपकी बनी-बनाई प्रोग्रामिंग तथा प्लानिंग उखड़-बिगड़ न जाए, नुकसान का भी डर।

सिंह : सितारा धन लाभ के लिए बेहतर, कारोबारी टूरिंग लाभ देगी, कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी।

कन्या : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

आज का राशिफल 2 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (2nd january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 2 जनवरी- बेखुदी में सनम, उठ गये जो कदम

Aaj Ka Good Luck (2nd january 2026):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला:  आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान।

वृश्चिक: सितारा पेट के लिए कमजोर, न तो टूर करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसने दें।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

मकर:  शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेलने को तैयार मिलेंगे, इसलिए उनसे निकटता न रखनी ठीक रहेगी।

कुंभ: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा उसकी मदद के साथ आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में सफलता मिलेगी।

मीन :  कोई अदालती काम हाथ में लेने के लिए समय अच्छा,अफसर भी मेहरबान रहेंगे तथा आपके प्रति उनका रवैया लचकीला रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News