Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगा मंगल आशीष

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 08:28 AM (IST)

मेष : आम सितारा मजबूत, जो हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखेगा तथा कामयाबी देगा, बेहतरी करेगा।

वृष: दोपहर तक बड़े लोग आपके प्रति पॉजिटिव रुख रखेंगे, फिर बाद में भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, किंतु गिरने, फिसलने का डर रहेगा।

मिथुन: दोपहर तक सितारा कारोबारी कामों में लाभ देने तथा कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़ बढ़ेगी।

कर्क: सितारा कारोबारी काम संवारने, अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

सिंह : सितारा दोपहर तक नुकसान वाला, सफर भी परेशानी वाला हो सकता है, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

कन्या : सितारा दोपहर तक आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर बाद में समय मुश्किलों वाला बनेगा।

आज का राशिफल 6 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (6th january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 6 जनवरी- आज इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

Aaj Ka Good Luck (6th january 2026):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला:  सितारा दोपहर तक सरकारी कामों को संवारने तथा इज्जत-मान देने वाला, फिर बाद में अर्थदशा कंफर्टेबल बनेगी।

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक हर फ्रंट पर बेहतरी करने वाला, मगर बाद में समय सरकारी कामों के लिए अच्छा बनेगा।

धनु : सितारा दोपहर तक पेट को अपसैट रखने वाला, सफर में भी अटैन्टिव रहना सही रहेगा, फिर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी।

मकर:  सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, फिर बाद में समय ढीला बनेगा, सफर भी टाल दें।

कुंभ: सितारा दोपहर तक ढीला, हर फ्रंट पर विपरीत हालात बनेंगे, मगर बाद में कामकाजी दशा बेहतर बनेगी।

मीन :  सितारा दोपहर तक बेहतर, इरादों में मजबूती मगर बाद में मानसिक तनाव, परेशानी, कशमकश बढ़ेगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News