Daily horoscope : आज जमेगा इन राशियों का सिक्का

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 08:22 AM (IST)

मेष : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको कामकाजी मामलों में व्यस्त, एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मगर शीत वस्तुएं कम यूज करें।

वृष: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, भागदौड़ करने पर आपकी कारोबारी प्लानिंग, टूरिंग, प्रोग्रामिंग भी लाभ देगी।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी सफलता साथ देगी, मगर शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करें।

कर्क: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा तंग रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, सफर भी टाल देना सही रहेगा।

सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गारमैंट्स का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

कन्या : किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपको अपनी किसी पैंडिंग चल रही प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिलेगी।

आज का राशिफल 3 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (3rd january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 3 जनवरी- मन सात समुन्दर डोल गया, जो तू आंखों से बोल गया

Aaj Ka Good Luck (3rd january 2026):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला: यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, इरादों में मजबूती, धार्मिक कामों में रुचि।

वृश्चिक: सेहत तथा खान-पान के मामले में अटैन्टिव रहें, अपने आप को दूसरों के झमेलों से भी बचाकर रखें।

धनु : कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर तबीयत में तेजी।

मकर:  विरोधी उभर कर आपके लिए कोई मुश्किल जागृत कर सकते हैं, इसलिए उनसे सावधान रहें।

कुंभ: आम सितारा मजबूत जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी।

मीन : जमीनी कामों के लिए आपके यत्न फैवरेबल नतीजा देंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News