Daily horoscope: आज से इन राशियों के जीवन में लग जाएंगे चार चांद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

मिथुन : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पैट्रोलियम पदार्थों, चिकनाईदार वस्तुओं का काम-धंधा करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी, तबीयत में खुशदिली, जिंदादिली बनी रहेगी।

सिंह: सितारा उलझनों, झमेलों पेचीदगियों वाला, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लेना ठीक रहेगा, मन भी डिस्टर्ब-सा रहेगा।

कन्या : सितारा धन लाभ के लिए बेहतर, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ।

आज का राशिफल 18 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (18th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 18 दिसंबर- नैनों से छुपके वार किया जाता है, ऐसे ही यार प्यार किया जाता है

तुला :  राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ,अफसर आपकी बात लिहाज तथा ध्यान से सुनेंगे, आपकी धाक-पैठ भी बनी रहेगी।  

वृश्चिक: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

धनु : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, मगर जनरल हालात पहले जैसे ठीक-ठाक रहेंगे। 

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा।

कुम्भ : किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव बढ़ने का खतरा, इसलिए अपने आप को विरोधियों से परे रखें।   

मीन: जनरल सितारा पावरफुल, संतान साथ देगी, को-आप्रेट करेगी और आपकी किसी समस्या को हल करने में मददगार होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News