Daily horoscope : आज इन राशियों पर छाएगी खुशियों की बहार

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : किसी अफसर के सॉफ्ट, सुपोर्टिव रुख के कारण आप अपनी किसी सरकरी बाधा मुश्किल को हटाने में सफल हो सकते हैं, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।

वृष: यत्न तथा भागदौड़ करने पर आप अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को कुछ आगे बढ़ा सकेंगे, आमतौर पर दूसरों पर इफैक्टिव रहेंगे।

मिथुन: मौसम का एक्सपोइजर आपकी तबीयत को अपसैट कर सकता है इसलिए सेहत तथा खान-पान के प्रति अटैंटिव रहना होगा।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या भागदौड़ करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।

सिंह: न चाहते हुए भी आप अपने विरोध को रोक न सकेंगे इसलिए हर स्थिति के साथ सीरियसली निपटना ठीक रहेगा।

कन्या : संतान के सहयोग के साथ आप अपनी किसी मुश्किल को हटाने में सफल हो सकते हैं, धार्मिक कामों में रुचि।

आज का राशिफल 6 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal ( 6th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 6 दिसंबर- दिल में है खलबली

तुला :  जमीनी-जायदादी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

वृश्चिक: कामकाजी तौर पर भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, आम सितारा आपको हावी, प्रभावी तथा एक्टिव रखेगा।

धनु : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग-प्लानिंग भी लाभप्रद।

मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा किसी न किसी पेचीदगी को जागृत रखने वाला, सफर भी न करें।

मीन: सितारा आमदन वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल भी राह से हट सकती है, मगर स्वभाव में गुस्सा बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News