Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन से दुःख-दर्द होंगे दूर
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 06:54 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : बाद दोपहर तक समय धन लाभ वाला, कारोबारी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर बाद में आप हर मोर्चे पर एक्टिव तथा इफेक्टिव रहेंगे।
वृष: कामकाजी कामों कारोबारी टूरिंग के लिए समय बलवान, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।
मिथुन : सितारा बाद दोपहर तक नुकसान परेशानी देने, खर्चों को बढ़ाने वाला, किन्तु बाद में उलझनों, झमेलों का प्रैशर हटने लगेगा।
कर्क : सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने तथा इज्जत-मान बनाए रखने वाला होगा, मगर बाद में कोई भी नया यत्न शुरू न करना चाहिए।
Tarot Card Rashifal (15th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 15 दिसंबर - दिल मेरी न सुने, दिल का मैं क्या करूं
आज का राशिफल 15 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह: सितारा बाद दोपहर तक सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला किन्तु बाद में अर्थ दशा बेहतर बनेगी।
तुला : सितारा बाद दोपहर तक पेट में खराबी रखने वाला, मौसम के एक्सपोइयर से भी बचाव रखें, फिर बाद में भी आम हालात सुधरेंगे।
कन्या : सितारा बाद दोपहर तक कदम को बढ़त की तरफ रखने वाल, उद्देश्य मनोरथ भी सिरे चढ़ेंगे, फिर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी का स्कोप बढ़ेगा।
वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, तबीयत में खुशदिली बनी रहेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, मगर बाद में समय ढीला बनेगा।
धनु : सितारा बाद दोपहर तक हर फ्रंट पर टैंशन, परेशानी रखने वाला होगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतर हालात बनेंगे।
मकर: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर स्कीमें-प्रोग्राम सिरे चढ़ सकते हैं, मगर बाद में समय कमजर बनेगा, फिक्र परेशानी बढ़ेगी।
कुम्भ : आम सितारा मजबूत जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मान सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन: सितारा बाद दोपहर तक आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त रखेगा, बाद में समय कामयाबी वाला बनेगा।