Daily horoscope : उमंग और उत्साह से भरा रहेगा आज इन राशियों का दिन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 06:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा शाम तक आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा बिजी रखेगा, फिर बाद में समय कामयाबी देने तथा दबदबा बनाए रखने वाला बनेगा।
वृष: सितारा शाम तक कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग के लिए भी समय अच्छा, फिर बाद में मुश्किलें परेशानियां भी हटेंगी।
मिथुन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
कर्क : सितारा शाम तक एहतियात परेशानी वाला, इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के कामों को धीरज के साथ निपटाएं, मगर बाद में समय परेशानी वाला बनेगा।
सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को शाम तक अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलगी, मगर बाद में समय ढीला बनेगा।
कन्या : आम सितारा मजबूत, अफसरों के सॉफ्ट रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे।
आज का राशिफल 17 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (17th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 17 दिसंबर - पी लूं तेरी धीमी-धीमी लहरों की छम-छम
तुला : आम सितारा मजबूत, यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, इरादों में मजबूती।
वृश्चिक: सितारा शाम तक पेट के लिए ठीक न होगा, लिमिट में खान पान करना सही रहेगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
धनु : सितारा शाम तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, सफलता भी साथ देगी, मगर बाद में समय ढीला बनेगा, टैंशन-परेशानी बढ़ेगी।
मकर: सितारा शाम तक दुर्बल, टैंस, परेशान, डिस्टर्ब मन के कारण आप किसी भी कोशिश को आगे न बढ़ा सकेंगे, मगर बाद में बेहतर समय बनेगा।
कुम्भ : सितारा शाम तक बेहतरी करने तथा इरादों में मजबूती रखने वाला, मगर बाद में परेशानियां, कठिनाइयां पेश आ सकती हैं।
मीन: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, बड़े लोग आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।