Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा मंगलमय

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर सफल रखेगा, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान, मान-यश की प्राप्ति।

वृष: सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए खान-पान के प्रति अटैंटिव रहना सही रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सहयोग बना रहेगा।

कर्क : न तो विरोधियों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

सिंह: संतान साथ देगी, तालमेल रखेगी तथा आपके किसी उलझे काम को संवारने में बड़ी सहायक होगी।

कन्या : कोर्ट-कचहरी में जाने तथा कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 3 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (3rd December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 3 दिसंबर- प्रेम अगन कुछ ऐसी लगी है...

तुला :  किसी बड़े व्यक्ति के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई लंबित समस्या सुलझ सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा।

वृश्चिक: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हल हो सकती है।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, सफर के लिए मन राजी रहेगा, मगर सेहत में गड़बड़ी रहेगी।

मकर: समय उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला इसलिए न तो कोई नई कोशिश शुरू करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मीन: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान, सॉफ्ट, सुपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News