Daily horoscope : आज ये राशियां जल्दी फैसले लेने से बचें

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 08:11 AM (IST)

मेष : जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर-तेजहीन रहेंगे।

लव राशिफल 4 जनवरी- मस्ती है महौल में छायी एक खुमारी है

Tarot Card Rashifal (4th january): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 4 जनवरी, 2026- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

वृष: बड़े लोगों तथा  सज्जन-मित्रों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, ध्यान रखें कि आपका कहीं पांव न फिसल जाए।

मिथुन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग-प्रोग्रामिंग लाभ देगी, किसी कारोबारी मुश्किल को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा।

कर्क: व्यापार-कारोबार की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखेगा।

सिंह : चूंकि सितारा उलझनों-पेचीदगियों को जागृत रखने वाला है, इसलिए किसी भी इंपोर्टैन्ट काम को हाथ में लेने से बचना चाहिए।

कन्या : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, चिकनाईदार वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

तुला:  राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात धीरज एवं ध्यान से सुनेंगे।

वृश्चिक: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, इरादों में मजबूती, वैसे भी आपका प्रभाव दबदबा बना रहेगा। 

धनु : सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में मर्यादित रहना सही रहेगा, किसी की जिम्मदारी में भी न फंसें।

मकर:  अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, सफलता साथ देगी।

कुंभ: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी रुख के कारण फिक्र-परेशानी बढ़ेगी, मन भी डरा-डरा सा बना रहेगा।

मीन :  संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी, तालमेल रखेगी तथा आप की किसी समस्या को सुलझाने में मददगार बनेगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News