Daily horoscope : आज इन राशियों के सभी सपने होंगे साकार

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर भी मधुरता, तालमेल बना रहेगा। 

वृष: डावांडोल तबीयत के कारण मन किसी भी काम को हाथ में लेने और उसे आगे बढ़ाने के लिए राजी न होगा, सफर भी न करना सही रहेगा।

मिथुन: बेशक सितारा कामयाबी देने तथा बेहतर हालात रखने वाला है तो भी किसी समय मुश्किल हालात के साथ आपको निपटना पड़ सकता है।  

कर्क : प्रॉपर्टी के किसी काम को अटैंड करने पर पॉजिटिव रिजल्ट मिलने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति, सेहत के प्रति भी अटैन्टिव रहें।

सिंह : जनरल सितारा सुदृढ़, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, कामकाजी तौर पर भी आप एक्टिव रहेंगे, दुश्मन कमजोर रहेंगे।  

कन्या: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को भी आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा। 

Tarot Card Rashifal (22nd May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का पंचांग- 22 मई, 2024

आज का राशिफल 22 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Ganesh Ji Ke Upay: आज करें ये टोटके तुरंत खत्म होगी Financial problem

Buddha Purnima: कल मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, शुभ मुहूर्त के साथ जानें पूजा विधि

Rose Vastu Tips: इन टिप्स से लव लाइफ में सोया हुआ प्यार वापिस जाग जाएगा

Market Astrology (22 मई से 28 मई तक) : आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !

आज तक यह मंदिर सूना है और एक दीप के लिए तरस रहा है...

Shri Narasimha chaturthi maha mahotsav: भक्तों के रक्षक हैं भगवान नृसिंह, हर भय से करते हैं मुक्त

Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंट साहिब के लिए आज रवाना होगा पहला जत्था

Kurma Jayanti: कब मनाई जाएगी कूर्म जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Gautam Buddha Story: क्रोधी व्यक्ति का जीवन बदल देगी गौतम बुद्ध की ये कथा

Gautama Buddha story: गौतम बुद्ध की ये कथा जाने-अनजाने हुई भूलों से करेगी आपका मन शांत

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तुला : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, इज्जत-मान की प्राप्ति मगर गिरने-फिसलने तथा चोट लगने का डर रहेगा। 

वृश्चिक: खर्चों की अधिकता के कारण किसी समय अर्थ तंगी की शिकायत महसूस हो सकती है, नुकसान का भी डर, लेन-देन संभल-संभाल कर करें।

धनु : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।   

मकर: अफसरों के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या सुलझ सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ : जनरल सितारा हर मोर्चे पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

मीन: तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुएं कम यूज करें, क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला, मन भी उदास-परेशान रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News