षटतिला एकादशी : आज इन राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 09:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी व विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।
वृष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए आलतू-फालतू की चीजों का खान-पान में इस्तेमाल न करें, सफर भी टाल देना हितकर रहेगा।
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच, अपरोच रहेगी।
कर्क : शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हरदम यत्नशील रहेंगे, सफर भी न करना ठीक रहेगा, मगर जनरल हालात पहले जैसे ठीक-ठाक रहेंगे।
सिंह : संतान के साथ, सहयोग, सुपोर्ट पर भरोसा किया जा सकता है, किसी समस्या को सुलझाने के लिए उनका सहयोग फ्रूटफुल हो सकता है।
कन्या: चूंकि जनरल सितारा स्ट्रांग है इसलिए यत्न करने पर कोई अदालती काम सुलझ सकता है मान-सम्मान, प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।
Mauni Amavasya: इस दिन मनाई जाएगी साल 2024 की पहली मौनी अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
Shattila Ekadashi: षटतिला एकादशी पर धन-धान्य में वृद्धि हेतु संध्या के समय करें ये काम
Shattila Ekadashi Katha: इस कथा को पढ़ने और सुनने से मिलता है, अन्न-धन का हर सुख
आज का राशिफल 6 फरवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (6th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 6 फरवरी - आज तुझसे जो कहना है कहने दे तेरा दिल मेरे पास रहने दे
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Kemdrum Yoga- आपके जीवन में चल रहे दुख का कारण कहीं केमद्रुम योग तो नहीं !
Shukra Transit 2024: 12 फरवरी को शुक्र करेंगे मकर राशि में गोचर, ये 9 राशियां रहेंगी भाग्यवान
तुला : किसी सज्जन मित्र की मदद के साथ आपको अपनी किसी उलझी समस्या को सुलझाने में हैल्प मिल सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, कंसल्टैंसी, टूरिज्म, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मकर: चूंकि उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला सितारा है, इसलिए हर फ्रंट पर आपको सचेत रहना चाहिए, सफर भी परेशानी वाला होगा।
कुम्भ : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग तथा प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
मीन: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान रहेंगे, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, अर्थदशा भी संतोषजनक रहेगी।