Daily Horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी मनचाही तरक्की

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2024 - 09:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर तथा रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत से बचाव रखना चाहिए। 

वृष: सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, नुकसान तथा धन हानि का भी भय है।

मिथुन: सितारा धन लाभ देने तथा किसी कामकाजी प्लानिंग का बेहतर रिजल्ट देने वाला, मगर पांव फिसलने का भय बना रहेगा।

कर्क : किसी बड़े अफसर की मदद तथा उसके लचकीले रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझने के करीब पहुंच सकती है।

सिंह : इरादों में मजबूती, स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे, सुदृढ़ मनोबल के कारण आप हर काम को हाथ में लेने का हौसला रख सकते हैं।

कन्या: पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट कुछ बिगड़ा-बिगड़ा सा रह सकता है, शीत वस्तुओं तथा पानी का मर्यादित इस्तेमाल करें।

देवी लक्ष्मी का वाहन क्यों है उल्लू, दंग कर देगा ये वैज्ञानिक तर्क

Pausha Putrada Ekadashi: आप भी कर रहे हैं पौष पुत्रदा एकादशी व्रत, पढ़ें पूरी Information

आज का पंचांग- 19 जनवरी, 2024

Friday special: शुक्रवार करें ये काम, महालक्ष्मी रहेंगी मेहरबान

आज का राशिफल 19 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा   

Tarot Card Rashifal (19th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 19 जनवरी-  जिसपे हम मर मिटे उसको पता भी नहीं क्या गिला हम करे वो बेवफा भी नहीं

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

संतान सुख की इच्छा पूरी करती हैं चिंडी माता, चींटियों ने तैयार किया था मंदिर का नक्शा

Atharvaveda updesh: अथर्ववेद का उपदेश: समय के हर पल का सदुपयोग कीजिए

Maha Shivratri 2024: 3 दशक बाद इस बार की महाशिवरात्रि पर बनने जा रहे शुभ योग, दोगुने फल की होगी प्राप्ति

Shani Asta 2024: 35 दिनों के लिए अस्त होने जा रहे शनि, तुला राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Vastu Tips: अपने घर को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए पिछले हिस्से की दीवार पर रखें ये वस्तु

तुला : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आप आम तौर पर हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रहेंगे, शुभ कामों में ध्यान।

वृश्चिक: शत्रु आपके लिए कोई न कोई मुश्किल, परेशानी पैदा करता रह सकता है इसलिए आपको हर दम एक्टिव रहना ठीक रहेगा।

धनु : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर स्वभाव में गुस्सा बना रहेगा।

मकर: जायदादी कामों में कदम बढ़त की तरफ, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर राहू की कमजोर स्थिति घटिया लोगों से परेशान रख सकती है।

कुम्भ :  आप आमतौर पर हिम्मती तथा उत्साही बने रहेंगे तथा कामकाजी तौर पर भी एक्टिव रहेंगे।

मीन: सितारा व्यापार- कारोबार तथा कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन-परेशानी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News