गणाधिप संकष्टी चतुर्थी : आज इन राशियों की भरेगी खाली झोली
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 08:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: प्रबल सितारा आपको हर फ्रंट पर एक्टिव तथा कामकाजी कामों में व्यस्त रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृष: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।
मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में मजबूती, शुभ कामों में ध्यान मगर गले में खराबी का डर।
कर्क : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, सफर भी न करना ठीक रहेगा।
सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
कन्या: किसी अफसर के सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है।
आज का राशिफल 30 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Thursday Special: आज करें ये उपाय, हर ऐशो-आराम होगा आपके पास
Venus Transit: आज से शुक्र हो जाएंगे बेहद पावरफुल, 25 दिसंबर तक बजेगा इनका डंका
Mata Chintapurni Mandir new: दिल्ली के श्रद्धालु ने मां चिंतापूर्णी को 35 किलो चांदी का छत्र किया अर्पित
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Mata Chintapurni Mandir: चिंतापूर्णी में शरारती तत्वों ने लिखे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
Canada News: कनाडाई संगठन ने कहा-हिंदू मंदिरों पर हमलों को लेकर चुप्पी तोड़ें
‘आप’ सरकार गुरुद्वारा अकाल बुंगा अधिग्रहण के मामले में निर्दोषों को गिरफ्तार कर रही : मजीठिया
तुला : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
वृश्चिक: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट में खराबी का डर रहेगा, लिखत-पढ़त का काम भी सचेत रह कर करें।
धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा।
मकर: मन टैंस तथा डरा-डरा सा रहेगा, इस कारण आप चाह कर भी कोई यत्न या पहल न कर सकेंगे।
कुम्भ: यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन: जमीनी कामों के लिए भागदौड़ करने वास्ते समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, विरोधी कमजोर रहेंगे।