Daily Horoscope: आज इन राशियों को मान-सम्मान के साथ धन की होगी प्राप्ति
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आम सितारा मजबूत जो आपको दूसरों पर हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, दुश्मनों की भी आपके समक्ष कोई खास पेश न चल सकेगी।
Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त
वृष: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट कुछ बिगड़ा सा रह सकत है, अपनी पेमैंट को भी किसी के नीचे न फंसने दें, नुकसान का डर।
मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट तथा लिहाजदार बने रहेंगे।
आज का राशिफल 24 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : टैंस तथा कमजोर मन तथा मनोबल में टूटन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने तथा उसे उसके टार्गेट तक पहुंचाने की हिम्मत न कर सकेंगे।
लव राशिफल 24 सितंबर - प्यार में अक्सर ऐसा होता है कोई हंसता है कोई रोता है
सिंह : आम सितारा सुदृढ़, जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में ध्यान, हाई मोरेल बना रहेगा।
Tarot Card Rashifal (24th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: प्रॉपर्टी के किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मगर सेहत का ध्यान जरूर रखें, ड्राइविंग भी अलर्ट रह कर करें।
तुला : बड़े लोग, कामकाजी साथी सहयोग करेंगे तथा आपकी बात धीरज के साथ सुनेंगे, मगर अपने क्रोध को बे कंट्रोल न होने दें।
Weekly Tarot Horoscope (24th-30th september): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
वृश्चिक: सितारा आमदन वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना जरूरी।
मकर: सितारा नुकसान वाला, इसलिए न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें, न ही जमानत दें और न ही अपनी कोई पेमेंट फंसने दें।
कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, मैडिसन, टूरिज्म कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।
मीन: किसी अफसर के सॉफ्ट सपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश