Daily Horoscope: आज इन राशियों को मान-सम्मान के साथ धन की होगी प्राप्ति
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आम सितारा मजबूत जो आपको दूसरों पर हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, दुश्मनों की भी आपके समक्ष कोई खास पेश न चल सकेगी।
Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त
वृष: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट कुछ बिगड़ा सा रह सकत है, अपनी पेमैंट को भी किसी के नीचे न फंसने दें, नुकसान का डर।
मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट तथा लिहाजदार बने रहेंगे।
आज का राशिफल 24 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : टैंस तथा कमजोर मन तथा मनोबल में टूटन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने तथा उसे उसके टार्गेट तक पहुंचाने की हिम्मत न कर सकेंगे।
लव राशिफल 24 सितंबर - प्यार में अक्सर ऐसा होता है कोई हंसता है कोई रोता है
सिंह : आम सितारा सुदृढ़, जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में ध्यान, हाई मोरेल बना रहेगा।
Tarot Card Rashifal (24th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: प्रॉपर्टी के किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मगर सेहत का ध्यान जरूर रखें, ड्राइविंग भी अलर्ट रह कर करें।
तुला : बड़े लोग, कामकाजी साथी सहयोग करेंगे तथा आपकी बात धीरज के साथ सुनेंगे, मगर अपने क्रोध को बे कंट्रोल न होने दें।
Weekly Tarot Horoscope (24th-30th september): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
वृश्चिक: सितारा आमदन वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना जरूरी।
मकर: सितारा नुकसान वाला, इसलिए न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें, न ही जमानत दें और न ही अपनी कोई पेमेंट फंसने दें।
कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, मैडिसन, टूरिज्म कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।
मीन: किसी अफसर के सॉफ्ट सपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।