Daily horoscope: आज इन राशियों के पूरे होंगे सभी अधूरे काम
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 08:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
वृष: राजकीय कामों के लिए आपकी प्लानिंग तथा भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे।
मिथुन: यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, नेक कामों में ध्यान, मगर संतान का रवैया किसी समय परेशानी पैदा करने वाला होगा।
आज का राशिफल 9 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से परहेज करना सही रहेगा, सफर भी टाल दें, क्योंकि वह परेशानी वाला होगा।
Tarot Card Rashifal (9th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : व्यापारिक तथा कामकाज के कामों के लिए समय श्रेष्ठ, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल बना रहेगा।
लव राशिफल 9 जून- जरा सा झूम लूं मैं...
कन्या: दुश्मनों की शरारतों पर नजर रखें क्योंकि वे आपकी टांग खेंचने तथा आपको परेशान करने के लिए सरगर्म रहेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: यदि कोई काम रुका पड़ा हो तो संतान की मदद के साथ उसे आगे बढ़ाने के लिए समय सही होगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
Hari kishan sarhadi punyatithi: आज के दिन शहीद हुए थे 22 वर्ष के हरिकिशन सरहदी, पढ़ें उनकी जीवन कथा
वृश्चिक: अदालत में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, अफसरों के रुख में सॉफ्टनेस फ्रूटफुल तथा उपयोगी रहेगी।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु: यदि किसी सज्जन मित्र की मदद लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान के साथ सुनेगा।
मकर: व्यापार कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग लाभप्रद, यत्न करने पर कोई कामकाजी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री व उप-राज्यपाल ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर जनता को किया समर्पित
कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे या सोच-विचार करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ का अच्छा रिजल्ट मिल सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

सीकर में विशाल रैली के बाद राजस्थान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे मेगा रोड शो

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

2 हैरोइन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, दंपति सहित 16 सदस्य गिरफ्तार