Daily horoscope: आज इन राशियों का संडे बनेगा फन डे
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 09:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी पेचीदगी हटेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर किसी जायदादी उलझन के उभरने का डर।
आज का राशिफल 14 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग सॉफ्ट सपोर्टिव रुख रखेंगे, मगर घटिया साथियों से फासला रखें।
Sunday Special: हर तरह की शारीरिक पीड़ा से मुक्ति के लिए 1 वर्ष तक रविवार को करें ये काम
मिथुन: अर्थ दशा कमजोर रहेगी, कारोबारी टूरिंग भी न करें क्योंकि सितारा नुकसान देने वाला तथा आर्थिक तौर पर टाइट रखने वाला।
कर्क : सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ठीक नहीं, शीत वस्तुएं भी कम इस्तेमाल करें, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखें।
Mother's Day 2023: ये हैं भारत की महान माताएं, जो आज भी हैं हर मां के लिए प्रेरणा स्त्रोत
सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे या यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।
Tarot Card Rashifal (14th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: बेशक शत्रु आपके खिलाफ उभरते सिमटते तो रहेंगे, किन्तु वे आपको अधिक परेशान न कर सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: आम तौर पर मजबूत सितारा के कारण आपकी पैठ धाक बनी रहेगी, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना जरूरी होगा।
लव राशिफल 14 मई- मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाए
वृश्चिक: सितारा जमीनी जायदादी काम संवारन तथा हर फ्रंट पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर धार्मिक कामों में जी कम ही लगेगा।
धनु: किसी सज्जन मित्र की मदद के साथ कोई लटकता चला आ रहा काम सुलझेगा, मगर किसी घटिया साथी से नुकसान का खतरा रहेगा।
मकर: व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डेकोरेट करने का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें आप पूरी तरह से सफल रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मीन: खर्चों को बे-कंट्रोल न होने दें वर्ना अर्थ तंगी जैसी स्थिति से निपटना पड़ सकता है, सफर न करें, उधारी में भी न फंसे।