मासी मागम: सप्ताह के आरंभ में इन राशियों के कदम चूमेगी कामयाबी

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आमतौर पर प्रबल सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान।

आज का राशिफल 6 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: मजबूत सितारे के कारण आपको अपनी प्रोग्रामिंग प्लानिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

Tarot Card Rashifal (6th march): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मिथुन: मित्र, कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे, आपकी बात धीरज ध्यान से सुनेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

आज का पंचांग- 6 मार्च, 2023

कर्क : मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कोई बिगड़ा काम बनेगा।

लव राशिफल 6 मार्च- हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसे चले

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा बेहतर, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर रह सकता है।

Holika Dahan: इस विधि से होलिका में दहन करें अपने सभी कष्ट

कन्या:  उलझनों वाले सितारा के कारण आपकी प्लानिंग के उखड़ने-बिगड़ने का डर, कोई भी नया काम या यत्न शुरू न करें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला:
सितारा धन लाभ वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग में पेशकदमी होगी।

Holika Dahan story- अजब-गजब हैं होली के रंग, इस शुभ अवसर पर पढ़ें कथा

वृश्चिक: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

Holi: वास्तु के अनुसार करें रंगों का चयन, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि

धनु: आम सितारा बेहतर, यत्न करने पर कोई उद्देश्य प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा, कामकाजी भागदौड़ पॉजिटिव नतीजा देगी।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मकर: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए नापतोल कर तथा मर्यादा में खान-पान करना सही रहेगा।

Bazar ke Star- शनि हुए उदय, मेटल शेयरों में आएगी चमक

कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।

Weekly numerology (6th march-12th march): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

मीन: शत्रु उभरते सिमटते रहेंगे, इसलिए उनकी न तो अनदेखी करें और न ही उन्हें कमजोर समझने की भूल करें।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News