Daily Horoscope: आज इन राशियों के चमकेंगे सितारे
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 09:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, बड़े लोगों का सपोर्टिव रुख आपकी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मददगार सिद्ध होगा।
आज का राशिफल 5 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ की ताकत बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा, व्यस्तता बनी रहेगी।
मिथुन: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या हल हो सकती है, मगर संतान की तरफ से फिक्र परेशानी रहेगी।
Surya Arghya Benefits: शास्त्रों से जानें, सूर्य को जल अर्पित करने का सही तरीका
कर्क : कामकाजी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचोंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, हाई मोरेल बना रहेगा, शुभ कामों में ध्यान।
Weekly Tarot Horoscope(5th-11th march): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
सिंह : सितारा नुक्सान वाला इसलिए लेन-देन या लिखत-पढ़त के काम एहतियात के साथ करने चाहिए, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें।
Tarot Card Rashifal (5th march): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: सितारा आमदन वाला, कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छी रिटर्न देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: किसी बड़े व्यक्ति की मदद के साथ आपका कोई उलझा रुका काम सिरे चढ़ सकता है, अफसर आपके प्रति सॉफ्ट हमदर्दाना रुख रखेंगे।
लव राशिफल 5 मार्च- जोश है ये इन तारों का या माही तेरे इशारों का
वृश्चिक: आम सितारा मजबूत, शुभ कामों में ध्यान, इरादों में कामयाबी मिलेगी, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
धनु: सितारा सेहत खास कर पेट के लिए ठीक नहीं, बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कामयाबी साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर आपकी पैठ, धाक बनी रहेगी, धार्मिक कामों में ध्यान।
कुम्भ: अशांत परेशान तथा डिस्टर्ब मन के कारण आपका किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी न होगा।
मीन: कारोबारी दशा अच्छी, यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, बड़े लोगों में आपका प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल