फुलैरा दूज: आज इन राशियों को मिलेगी कर्ज से मुक्ति

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 08:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: लोहा, लोहा  मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, सरिया, ग्रिल इत्यादि का काम करने वालों की कामकाजी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी। 

Tarot Card Rashifal (21st february): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृष: किसी अफसर के रुख में सॉफ्टनैस आपकी किसी समस्या को सुलझाने में मददगार सिद्ध होगी, अपने क्रोध पर भी जब्त रखें।

Phulera Dooj 2023: आज से होगी होली की शुरुआत, पढ़ें शुभ मुहूर्त और कथा

मिथुन: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, आमतौर पर भी बेहतरी होगी।

आज का पंचांग- 21 फरवरी, 2023

कर्क : सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ढीला, गिरने, फिसलने का भी डर रहेगा, मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना जरूरी।

आज का राशिफल 21 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे तथा लिहाज करेंगे।

लव राशिफल 21 फरवरी- मुसाफिर इश्क का हूं मैं मेरी मंजिल मुहब्बत है

कन्या: बेशक शत्रु आपको नुक्सान तो न पहुंचा सकेंगे तो भी आपको उनके प्रति लापरवाही न बरतनी चाहिए, सफर भी न करें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें  

तुला: मजबूत सितारे के कारण हर फ्रंट पर आपकी पैठ, धाक, बोलबाला बना रहेगा, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग भी आगे बढ़ेगी।

Phulera Dooj: आज है अबूझ मुहूर्त, आप भी उठाएं लाभ

वृश्चिक: किसी जमीनी जायदादी काम को हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा, तबीयत में तेजी रहेगी।

Ludhiana: जगतगुरु पंचानंद गिरि को आज चंडीगढ़ में दी जाएगी समाधि

धनु: मित्रों तथा बड़े लोगों की तरफ से मांग करने पर पूरा सहयोग मिलेगा, कामकाजी भागदौड़ भी सही नतीजा देगी।

Vastu for roof: अपने घर की छत पर इसे लगाने से मालामाल बन सकते हैं आप

मकर: व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला सितारा अच्छा, मगर शीत वस्तुएं कम इस्तेमाल करें।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर मन किसी समय परेशान जरूर रहेगा।

Inspirational Context: स्वामी विवेकानंद जी की ये सीख हताश और निराश जीवन में लाएगी खुशियों की बहार

मीन: उलझनों झमेलों, पेचीदगियों का जोर रहेगा इसलिए हर मोर्चे पर एहतियात रखनी ठीक रहेगी अपनी पेमैंट भी किसी के नीचे न फंसने दें।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News