Daily Horoscope: आज इन राशियों की सारी समस्याएं शनि करेंगे दूर
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरुआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलेगा, बड़े लोगों की मदद पर भरोसा कर लेना सही रहेगा।
वृष: किसी बड़े व्यक्ति या सज्जन साथी की मदद के साथ आपका कोई उलझा रुका काम सिरे चढ़ सकता है तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा।
Daily Horoscope: आज इन राशियों की सारी समस्याएं शनि करेंगे दूर
मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
Tarot Card Rashifal (4th february): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल सा दिखाई देगा, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
आज का राशिफल 4 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : चूंकि आम सितारा कमजोर है इसलिए न तो कोई नया यत्न शुरू करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें, नुक्सान का भी भय होगा।
लव राशिफल 4 फरवरी- बारिशों के मौसम में भीगी हरियाली तू
कन्या: सितारा धन लाभ देने तथा यत्न करने पर किसी कारोबारी बाधा मुश्किल को हटाने वाला, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें, वैसे राजकीय कामों में पैठ बढ़ेगी बोलबाला बढ़ेगा, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।
Shani Sade Sati: 6 भाग्यशाली राशियां, जिन पर नहीं होता शनि की साढ़ेसाती का असर
वृश्चिक: धार्मिक, सामाजिक कामों में ध्यान, मजबूत विल के कारण आप को कठिन से कठिन काम भी आसान दिखेगा।
Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं बड़े ही खास योग !
धनु: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए बेतुके खान-पान से बचाव रखना ठीक रहेगा, लेन देन के काम भी सचेत रह कर करें।
जब शनिदेव ने पांडवों को बनाया बंदी, खुला कलयुग के भविष्य का गहरा राज
मकर: आर्थिक तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल।
कुम्भ: आम सितारा ढीला, किसी मजबूत शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ेगा, इसलिए पूरी एहतियात रखनी ठीक रहेगी।
मीन: आम सितारा बेहतर, संतान की तरफ से राहत, यत्न करने पर संतान के साथ जुड़ी कोई समस्या हल हो सकती है, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल बनी रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

सिद्धियों की देवी मानी जाती है मां सिद्धिदात्री, देवताओं के तेज से प्रकट हुआ था देवी दुर्गा का नवम स्वरुप

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका