Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा बेइंतहा सुख

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 09:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: किसी सज्जन-मित्र की मदद के साथ आपका कोई उलझा-रुका काम सिरे चढ़ सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंटस का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

कर्क : अपने आपको पंगों-झमेलों से बचा कर रखें क्योंकि उनके कारण आपका कोई बना बनाया काम पटरी से उतर सकता है।

सिंह : सितारा व्यापार- कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कन्या: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान-कंसिडरेट रहेंगे तथा हरदम मदद के लिए राजी रहेंगे।

तुला: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इरादों में कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक:  सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए अटैंटिव रह कर खानपान करना सही रहेगा, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा।

मकर: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है इसलिए उनसे दूरी बनाए रखें।

कुम्भ: संतान का रवैया सुपोर्टिव तथा मदद  देने वाला बना रहेगा, यत्न करने पर कोई उद्देश्य-प्रोग्राम सिरे चढ़ सकता है।

मीन: प्रापर्टी के किसी काम के लिए आप के यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, मन पर सात्विक तथा पाॅजिटिव सोच प्रभावी रहेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News