Daily Horoscope: आज इन राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 09:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: कारोबारी कामों को निपटाने के लिए समय अच्छा, जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।
मेष: कारोबारी कामों को निपटाने के लिए समय अच्छा, जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।
वृष: विरोध पक्ष को कमजोर न समझें क्योंकि वह आपको नुक्सान पहुंचाने पर तुला हुआ नजर आएगा, मन भी अशांत-डिस्टर्ब सा रहेगा।
मिथुन: अपनी प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय बेहतर, मगर संतान के रवैये के कारण मन कुछ डिस्टर्ब, परेशान जरूर रहेगा।
कर्क : किसी अदालती काम के लिए आप भागदौड़ तो खूब करेंगे, मगर नतीजा आशा के अनुरूप न मिलेगा, मगर तबीयत में तेजी बनी रहेगी।
सिंह : कामकाजी भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी मगर रिजल्ट उम्मीद अनुसार मिलेगा, वैसे कामकाजी व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कन्या: आमदन भी होगी कामकाजी तौर पर भी कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मगर धन का लगातार निकास मनी फ्लो को अपसैट जरूर रखेगा।
तुला: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता मिलेगी, भागदौड़ बनी रहेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक: खर्चों पर कंट्रोल रखें, क्योंकि खर्चों के कारण अर्थ दशा कमजोर रहेगी, वैसे न तो दूसरों पर ज्यादा भरोसा करें और न ही उनके नीचे कोई पेमैंट फंसाएं।
धनु: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडीसन, टूरिज्म, कंसलटैंसी का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
मकर: सफलता तो साथ देगी मगर हर यत्न के लिए भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, बड़े लोग मेहरबान, कंसिडरेट, साफ्ट रहेंगे।
Lucky-Unlucky Numbers: अंकों से जुड़े हैं अंधविश्वास, 13 नंबर को माना जाता है मनहूस !
कुम्भ: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रखेगा, मगर बाधाएं मुश्किलें भी दामन पकड़े रखेंगी।
मीन: खान-पान में पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट कुछ न कुछ बिगड़ा जरूर रहेगा, अपने आप को बेगाने झमेलों से भी बचा कर रखें।
Inspirational Context: क्या पूर्व जन्म के कर्म, इस जन्म में भी करते हैं पीछा...