योगेश्वर द्वादशी: आज इन राशियों के फेवर में रहेगी ग्रह-नक्षत्रों की चाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 09:16 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: चूंकि सितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई  भी नया काम या यत्न हाथ में लेने से बचना चाहिए, नुकसान का डर।

आज का पंचांग- 5 नवंबर, 2022

वृष: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर खर्चों का जोर बना रहेगा।

Vastu Tips For Home Floor: घर के मालिक को बुलंदियों पर ले जाते हैं Marble-Tiles

मिथुन: सितारा सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी देगा, विरोधी कमजोर रहेंगे, मगर उलझनों-झमेलों से अपना बचाव रखें।

आज का राशिफल 5 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर किसी अफसर के रुख में सख्ती के कारण परेशानी बढ़ेगी।

सिंह : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में संभल संभाल रखनी ठीक रहेगी, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसना चाहिए।

Shubh Muhurat 2022: आज से शुरू होंगे शुभ काम लेकिन 8 नवंबर से मिलेगा पूरा लाभ

तुला: किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए दुश्मनों को एहतियात के साथ डील करना चाहिए।

कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक: आम सितारा मजबूत, कारोबारी दशा बेहतर, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम मैच्योर हो सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Tarot Card Rashifal (5th November, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

धनु: प्रॉपर्टी के किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिल सकता है, आम तौर पर भी हर तरह से बेहतरी होगी।

मकर: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

लव राशिफल 5 नवंबर - पूछो जरा पूछो मुझे क्या हुआ है

कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, कंसलटैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

Weekly Tarot Horoscope (6th-12th November): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News