राम लक्ष्मण द्वादशी: सप्ताह के आरंभ में इन राशियों पर बरसेगी राम कृपा
punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
आपके यत्न अच्छा रंग दिखाएंगे, अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान तथा हमदर्दी के साथ सुनेंगे।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
मन अशांत, डिस्टर्ब तथा डांवाडोल सा रहेगा, जिस कारण आप कोई भी फैसला लेने तथा किसी भी काम को उसके टार्गेट तक पहुंचाने में कठिनाई महसूस करेंगे।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
आम सितारा मजबूत, यत्न करने पर कोई स्कीम, प्रोग्राम कुछ आगे बढ़ेगा, शत्रु आपके सामने ठहर न सकेगा, मगर ढैया भी कुछ अपसैट रखेगा।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
यत्न करने पर कोर्ट कचहरी का कोई काम सुधरेगा तथा आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, दुश्मनों पर आपकी बैठ बढ़ेगी।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
किसी कामकाजी काम को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, वैसे आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
टीचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, कंसल्टैंसी, डैकोरेशन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, शत्रु भी दुर्बल रहेंगे।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
आम सितारा कमजोर इसलिए न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें तथा न ही अपनी कोई पेमेंट फंसाएं, खर्च भी बढ़ेंगे।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा आमदन तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी प्रोग्रामिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
अफसरों के रुख में साफ्टनैस तथा लचक रहेगी तथा राजकीय कामों में सफलता मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर परेशानी रहेगी।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
आम तौर पर प्रबल सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, आम हालात बेहतर।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
पेट का तथा खान-पान का ध्यान रखें, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है, मन भी अशांत तथा डांवाडोल सा रहेगा।