चन्द्र दर्शन: आज इन राशियों का दिन रहेगा बेहद खुशनुमा
punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 09:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा नुक्सान, परेशानी, धन-हानि तथा झमेलों वाला, किसी पर भी जल्दबाजी में भरोसा न करना चाहिए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा संवारने वाला, आपकी कामकाजी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
किसी बड़े व्यक्ति या अफसर की मदद के साथ आपको अपने किसी प्रोग्राम को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
आम तौर पर मजबूत सितारा हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शुभ कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, कामयाबी मिलेगी।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखना जरूरी, नुक्सान का भी डर, टैंशन-परेशानी भी रहेगी।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तबीयत में भी जिंदादिली रहेगी, आम हालात पहले जैसे बेहतर बने रहेंगे।
Akshaya tritiya: 5 शुभ योगों में पड़ रही है अक्षय तृतीया, इस मुहूर्त में खरीदारी से होगा अक्षय लाभ
आज का राशिफल 9 मई 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (9th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 9 मई- दिल में है प्यार, होठों पर गीतवा
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Guruwar ke upay- आपके घर में नहीं रुक रहा धन, करें ये अचूक उपाय
Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर कर लें यह उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएंगे धन के भंडार
Muni Shri Tarun Sagar: इस बात की चिंता करें मरने के बाद मेरा क्या होगा?
Mothers day : यूं शुरू हुई परम्परा ‘मदर्स डे’ की
घर में चूहे का बच्चों को जन्म देना देता है खास संकेत, न करें ये गलती
सोना दान करने के बराबर है अक्षय तृतीया पर किया इस 1 चीज का दान, 100 गुना वापिस होकर लौटेगा
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
किसी न किसी कारण आपका विरोध बढऩे का डर रहेगा, लेन-देन के काम भी अलर्ट रहकर निपटाएं, नुक्सान का भय।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
संतान साथ देगी, सहयोग करेगी तथा सुपोर्टिव रुख रखेगी, कारोबारी दशा ठीक रहेगी, धार्मिक कामों में ध्यान।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
यत्न करने पर प्रापर्टी के साथ जुड़ा कोई काम मैच्योर हो सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
उत्साह, हिम्मत तथा भागदौड़ की शक्ति बनी रहेगी, शत्रु चाह कर भी आपका कुछ बिगाड़ न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी कामों में आप की कोई बाधा मुश्किल हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।