Daily Horoscope: आज इन राशियों के चमकेंगे सितारे

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 09:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ

अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, पति-पत्नी रिश्तों में मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा तथा वे एक-दूसरे को नाराज करना पसंद न करेंगे।

आज का राशिफल 18 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  
 

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो

दुश्मनों की शरारतों तथा हरकतों पर नजर रखनी जरूरी क्योंकि वे लोग आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे, नुक्सान का भी डर।

आज का राशिफल 18 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  
 

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह

आमतौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में ध्यान मगर स्वभाव में क्रोध का असर बना रहेगा।

Tarot Card Rashifal (18th december):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
 

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो

कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी मामले में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, दुश्मन कमजोर रहेंगे मगर ढैया भी आपको अपसैट रखेगा।

लव राशिफल 18 दिसंबर- तुमसे प्यार करने की सजा है...
 

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे

उत्साह, हिम्मत तथा जोश बना रहेगा, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल सुलझ सकती है, मगर घरेलू मोर्चे पर टैंशन-परेशानी रहेगी।

Weekly Tarot Horoscope (18th-24th december): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
 

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो

खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना का काम करने वालों को अपने कारोबारी कामों में लाभ, बड़े लोगों में मान-सम्मान बना रहेगा।

मानो या न मानो: शरीर छूटने पर भी कर्म आत्मा से लगे रहते हैं
 

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते

व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी मगर गले में खराबी का डर इसलिए मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु

आम सितारा कमजोर, मनोबल में टूटन रहेगी, वैसे उलझनें-झमेले पेश होते रह सकते हैं, आम हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
 

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे

सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई उलझा-रुका कारोबारी काम मैच्योर हो सकता है, वैसे भी आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि

जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, बड़े लोग आपके प्रति हमदर्दाना-सकारात्मक रवैया रखेंगे।

Broom cleaning vastu: इस दिन नया झाड़ू लाने से घर में होता है लक्ष्मी का वास
 

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द

मन पर प्रभावी पॉजिटिव सोच के कारण आपको हर काम सहल दिखाई देगा, इरादों में कामयाबी मिलेगी मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

Parshwanath Jayanti : भगवान पार्श्वनाथ ने अज्ञानता के अंधकार में भटक रहे मनुष्य को दिखाया धर्म का मार्ग
 

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि

सेहत के मामले में अटैन्टिव रहना जरूरी, मगर कारोबारी दशा ठीक-ठाक रहेगी, आम हालात भी ठीक-ठाक बने रहेंगे।

Safla Ekadashi: इस विधि से करें व्रत, 5000 वर्ष तक तप करने का मिलेगा पुण्य

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News