Ram Mandir updates: मध्य प्रदेश के सी.एम. मोहन यादव बोले ‘अखंड भारत’ की ओर एक कदम है राम मंदिर

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 11:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भोपाल (प.स.): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में नए राम मंदिर का निर्माण ‘अखंड भारत’ या अविभाजित भारत की दिशा में एक कदम है। उन्होंने यहां एक सामूहिक हनुमान चालीसा जाप कार्यक्रम में कहा कि अगर ईश्वर ने चाहा तो अखंड भारत का विस्तार अफगानिस्तान तक होगा।
 
बैरागढ़ इलाके में यह कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आयोजित किया गया। यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह भगवान की इच्छा है, भगवान राम के मंदिर का निर्माण निश्चित रूप से ‘अखंड भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।” उन्होंने कहा कि यह देश के नागरिकों के लिए सौभाग्य की बात है, मंदिर 1990-1992 से 30-32 वर्षों के संघर्ष के बाद बन रहा है।

उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों ने लगभग 500 वर्षों तक मंदिर के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा, “सम्राट विक्रमादित्य द्वारा इस स्थान पर बनाया गया भगवान राम का पहला मंदिर ‘दुश्मनों की आंखों में कांटा’ था, और जब भारत बुरे समय से गुजर रहा था, तो ‘अत्याचारियों ने इसे नष्ट कर दिया।’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News