Maa Baglamukhi Mandir: बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शैट्टी पहुंचीं मां बगलामुखी के दरबार

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

बनखंडी (राजीव शर्मा): बालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शैट्टी शनिवार देर रात प्राचीन सिद्धपीठ श्री बगलामुखी मंदिर बनखंडी में मां के दर्शन करने के लिए पहुंचीं। शिल्पा शैट्टी ने मां बगलामुखी के दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचने पर मुख्य आचार्य दिनेश रत्न तथा माता राजकुमारी ने उन्हें मां बगलामुखी के विधिवत दर्शन करवा कर पूजा-अर्चना करवाई।

 इसके पश्चात शिल्पा शैट्टी ने सुख-शांति के लिए हवन यज्ञ भी करवाया। शिल्पा शैट्टी को मंदिर परिसर में देखते ही उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन की ओर से शिल्पा शैट्टी को मां की चुनरी और स्वरूप भेंट किया गया। 

गौरतलब है कि शिल्पा शैट्टी इससे पहले भी अपने पति राज कुंद्रा संग मां बगलामुखी के दरबार में नतमस्तक हो चुकी हैं। बता दें कि अभी हाल ही में 8 मई को फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी मंदिर में शीश नवाने आई थीं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News