Ram Mandir Flag Ceremony: शुभ समय में होगा राम मंदिर का ध्वजारोहण, घर बैठे ऐसे पाएं राम लला का आशीर्वाद
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ram Mandir Flag Ceremony: अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के शिखर पर होने वाला ध्वजारोहण का कार्यक्रम करोड़ों सनातन धर्म प्रेमियों के लिए एक और ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब यह पवित्र ध्वज मंदिर के निर्माण कार्य की पूर्णता और भक्तों की अटूट आस्था की विजय का प्रतीक बनेगा। यह समारोह मात्र एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सदियों पुरानी रामायणकालीन परंपरा का पुनर्जागरण भी है।
Ram Temple flag hoisting time राम मंदिर का ध्वजारोहण समय
राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम 25 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जो कि मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि का विशेष महत्व है क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था, जिसे विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है।
राम मंदिर ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक।
मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का सबसे शुभ समय 'अभिजीत मुहूर्त' में तय किया गया है। यह मुहूर्त सभी शुभ मुहूर्तों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। अभिजीत मुहूर्त दिन के आठवें मुहूर्त का मध्य भाग होता है। शास्त्रों में मान्यता है कि इस मुहूर्त में शुरू किया गया कोई भी कार्य निश्चित रूप से सफल होता है और व्यक्ति को विजय प्राप्त होती है। इसी मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म भी हुआ था, जो इसे और भी अधिक पवित्र और तेजस्वी बनाता है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, केसरिया रंग का यह धर्म ध्वज, जिस पर भगवान सूर्यदेव विराजमान हैं, केतु की आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। इसका फहराया जाना सभी प्रकार के ग्रह दोषों को शांत करता है और उस स्थान की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाकर आस-पास खुशियों का वास करता है।
Ram Lalla Pooja at Home घर पर ऐसे करें राम लला की पूजा-
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
घर के मंदिर और पूजा स्थान को गंगाजल या गोमूत्र से पवित्र करें।
एक लकड़ी के पाटे पर लाल या पीला वस्त्र बिछाकर राम लला की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें।
हाथ में जल लेकर भगवान से सुख-शांति और इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण की खुशी के लिए पूजा का संकल्प लें।
सबसे पहले भगवान राम को चंदन और रोली/कुमकुम से तिलक लगाएं। उन्हें पीले या लाल फूल और तुलसी दल अर्पित करें। भगवान को पीले या लाल वस्त्र और यदि संभव हो तो जनेऊ अर्पित करें। घी का दीपक और धूप/अगरबत्ती जलाएं।
इस शुभ अवसर पर राम नाम का जाप करना अत्यंत फलदायी होता है। अभिजीत मुहूर्त के दौरान श्री राम जय राम जय जय राम या ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें।
आप प्रभु श्री राम के जन्म स्तुति जैसे भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी... का पाठ भी कर सकते हैं।
भगवान को मिठाई या पंचामृत का भोग लगाएं। इसके बाद कपूर जलाकर भगवान राम की आरती करें।
