Ram Mandir Dhwaja Rohan: ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे 80 चार्टर्ड विमान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (इंट.): राम मंदिर में 25 नवम्बर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर अयोध्या हवाई अड्डे पर सुरक्षा और प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वी.वी.आई.पी. शामिल होंगे, जिसके चलते लगभग 80 चार्टर्ड विमानों के आने की संभावना है। हवाई अड्डा निदेशक धीरेंद्र सिंह के अनुसार 40 से 80 चार्टर्ड विमानों के संचालन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए सी.आई.एफ.सी. के 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए जा रहे हैं। पी.एम. के लिए एक विशेष लाऊंज और मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के लिए 6 वी.आई.पी. लाऊंज तैयार किए जा रहे हैं। विमानों की पार्किंग आसपास के हवाई अड्डों पर की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पूरे आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सभी आमंत्रित अतिथियों से 24 नवम्बर तक अयोध्या पहुंचने का अनुरोध किया है। ठहरने के लिए होटल और टैंट सिटी में कुल 1,600 कमरे आरक्षित किए गए हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि मैडीकल व्यवस्था के तहत अयोध्या मैडीकल कॉलेज में 50 बिस्तर आरक्षित हैं और लगभग 24 डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात रहेगी। अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ट्रस्ट पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सभी तैयारियों की समीक्षा होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News